अब तक 515.65 करोड़ के 35 एमओयू के प्रस्ताव प्राप्त
झालावाड़.जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट 21 अक्टूबर के आयोजन के संबंध में टेक्स बार ऐसोसिएशनझालावाड़ के सदस्यों के साथ जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने उपस्थित चार्टेडएकाउन्टेट्स से कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा […]
- झालावाड़.जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट 21 अक्टूबर के आयोजन के संबंध में टेक्स बार ऐसोसिएशन झालावाड़ के सदस्यों के साथ जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई।
झालावाड़.जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट 21 अक्टूबर के आयोजन के संबंध में टेक्स बार ऐसोसिएशनझालावाड़ के सदस्यों के साथ जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने उपस्थित चार्टेडएकाउन्टेट्स से कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने एवं निवेशकों को राज्य में उद्योग स्थापना के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत झालावाड़ जिले में आगामी 21 अक्टूबर को जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट 2024 का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले में उद्योग के क्षेत्र में निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं हैं। पिछले कुछ वर्षों से जिले का जुड़ाव अन्य बड़े शहरों से सड़क व रेल मार्ग के द्वारा सुगम बनाने का प्रयास किया गया है। इसके अतिरिक्त हवाई मार्ग से भी बड़े शहरों से जिले के जुड़ाव के लिए हवाई अड्डे का कार्य भी प्रगति पर है। वहीं जिले में बिजली उत्पादन एवं पानी की भरपूर उपलब्धता के प्रयास भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में उद्योगों को बढ़ावा मिलने से यहां निश्चित रूप से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिससे जिले में रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि होगी। उन्होंने टेक्स बार ऐसोसिएशन के सभी सदस्यों से कहा कि उनके सम्पर्क में आने वाले औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों को इस इन्वेस्टर मीट का लाभ उठाते हुए जिले में नए उद्योग लगाने हेतु प्रेरित करें। इस दौरान टेक्स बार ऐसोसिएशन के विभिन्न सदस्यों द्वारा इस संबंध में विभिन्न सुझाव दिए गए जिन पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उन सुझावों के क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।
इतने प्रस्ताव मिले-
- बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 35 एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं जिसमें 8 होटल एवं रिसोर्ट, 10 कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, 4 मिनरल, 4 सोलर तथा एक-एक केमिकल, डेयरी, उच्च शिक्षा, रियल एस्टेट, आईटी, मेटल, पेट्रोल पम्प,टेक्सटाइल एवं वेयरहाउस क्षेत्रों से सम्बंधित हैं। जिनसे निकट भविष्य में 515.65 करोड़ का निवेश तथा 2116 रोजगार सृजन होने की संभावना है।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला उद्योग अधिकारी शम्भू सिंह रावत सहित टेक्स बार ऐसोसिएशन के विभिन्न सदस्यगण उपस्थित रहे।
Hindi News / Jhalawar / अब तक 515.65 करोड़ के 35 एमओयू के प्रस्ताव प्राप्त