22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरम्मत के नाम पर सड़कों के गड्ढों में भर दी मिट्टी, अब कीचड़ हो रहा

केबल डालने के लिए खोदी सड़कों के गड्ढों में मरम्मत के नाम पर मिट्टी भर दी गई। अब मिट्टी पानी के साथ मिलकर कीचड़ में तब्दील हो रही है।

2 min read
Google source verification

Jhalawar Top News : मोबाइल कंपनी के नगरवासियों को 5 जी नेटवर्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर झालरापाटन नगर में पिछले दिनों बनाई गई सड़कों को खोदकर जिले के सबसे खूबसूरत नगर के सौंदर्य पर दाग लगा दिया है। 5 जी केबल लाइन डालने के लिए नगर के मुख्य मार्ग सहित प्रत्येक गली मोहल्ले की सड़कें खोदकर स्वच्छता में नंबर वन आने के प्रयास में भाग दौड़ कर रहे इस नगर की सूरत को बिगाड़ दिया है।

मोबाइल कंपनी के नगरवासियों को 5 जी नेटवर्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर झालरापाटन नगर में पिछले दिनों बनाई गई सड़कों को खोदकर जिले के सबसे खूबसूरत नगर के सौंदर्य पर दाग लगा दिया है। 5 जी केबल लाइन डालने के लिए नगर के मुख्य मार्ग सहित प्रत्येक गली मोहल्ले की सड़कें खोदकर स्वच्छता में नंबर वन आने के प्रयास में भाग दौड़ कर रहे इस नगर की सूरत को बिगाड़ दिया है।

केबल डालने के लिए खोदी सड़कों के गड्ढों में मरम्मत के नाम पर मिट्टी भर दी गई। अब मिट्टी पानी के साथ मिलकर कीचड़ में तब्दील हो रही है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही फिसलन होने से दुपहिया वाहन चालक गिर रहे हैं। कई जगह कार्य पूरा हो जाने के बाद भी ठेकेदार सड़क की मरम्मत नहीं कर रहे हैं। कई जगह तो खुदाई के दौरान निकली मिट्टी भी जहां की तहां छोड़ रखी है। जब तक खोदी गई सड़क फिर से नहीं बन पाएगी तब तक गुजरने वाले वाहनों से मिट्टी उड़ती रहेगी। इस बारे में लोगों ने अधिकारियों को भी शिकायत की है।

उखड़ गया डामर बढ़ने लगी परेशानी

केबल डालने का कार्य कई वार्डों में पूरा हो गया है लेकिन यहां पर फिर से सड़क बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया है। नगर पालिका तिराहा से कहान चौराहा तक खोदी गई सड़क में मलवा भरने के बावजूद सड़क के बैठक लेकर गड्ढे हो जाने से वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस स्थिति के कारण बुजुर्ग लोगों को पैदल निकलने में भी परेशानी आ रही है।

मेले में आने-जाने वाले भी परेशान

इन दिनों यहां पर चंद्रभागा कार्तिक मेला भी चल रहा है जिससे लोगों की आवाजाही भी अधिक है। कुछ समय पहले ही बनी थी सडके। नगर में कुछ समय पहले ही नगरपालिका ने कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़कों का निर्माण करवाया था। कुछ हिस्से में सड़कें नगरपालिका ने बनवाई थी। विभागीय तालमेल के अभाव में सड़क बनने के बाद फिर खोद देने से सरकारी धन का दुरुपयोग और जनता की परेशानी बढ़ रही है। आमजन का कहना है कि सड़कों का निर्माण करने से पहले इससे जुड़े सभी विभागों के साथ तालमेल किया जाना चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह की परेशानी नहीं आए।