29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसात का मौसम… प्रेमालाप करता दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, एक घंटे तक चली अठखेलियां, देखें वीडियो

झालावाड़ जिले के पनवान क्षेत्र के बीगोद गांव में धान के खेत में प्रेमालाप करता नजर आया नाग-नागिन का जोड़ा, लोगों ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर किया वायरल

less than 1 minute read
Google source verification
snake pair

झालावाड़। राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान है। खासतौर पर हाड़ौती क्षेत्र में तो जमकर बरसात हो रही है। क्षेत्र के लगभग सभी बांध, छोटे-बड़े तालाबों में पानी है। जिसके चलते किसानों ने धान की रोपाई भी शुरू कर दी है। ऐसे ही एक धान के खेत में नाग-नागिन का जोड़ा अठखेलियां करता नजर आया। जिसके लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए।

हवा में एक मीटर तक लहराए सिर

जिले के पनवान क्षेत्र के बीगोद गांव में धान के खेत में नाग-नागिन का जोड़ा प्रेमालाप करता नजर आया। लगभग एक घंटे तक चली नाग-नागिन की अटखेलियों के लोगों ने वीडियो भी बनाए। बागोद निवासी रामराज नागर ने बताया कि खेतों में भरे पानी के बीच नाग-नागिन का जोड़ा हवा में करीब एक मीटर तक सिर लहराते एक दूसरे से लपटकर खड़े होते रहे। लोगों का कहना है कि प्रेमलाप में लीन खतरनाक सांप भी बेहद आकर्षक नजर आते हैं।

दिखना शुभ लेकिन सावधानी जरूरी

ग्रामीणों का मानना है कि नाग-नागिन के जोड़े का मिलन देखना शुभ होता है। यह अच्छे मानसून और खुशहाली का भी प्रतीक माना है। वहीं सर्प विशेषज्ञों के अनुसार यह मौसम नाग-नागिन के मिलन का है। ऐसे समय कई बार लोगों की आवाजाही होने से वे परेशान होकर हमला भी कर सकते हैं। अत: लोगों को सावधान रहना आवश्यक है।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग