झालावाड़

निजी की तर्ज पर महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में नर्सरी से होगी पढ़ाई

  - जिले में चल रहे पांच विद्यायल, अभी जिला मुख्यालय पर ही होंगे प्रवेश  

2 min read
निजी की तर्ज पर महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में नर्सरी से होगी पढ़ाई

एक्सक्लूसिव

झालावाड़.राजस्थान में शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी मीडियम की स्कूल को लेकर एक और अहम कदम बढ़ाया है।
अब निजी स्कूलों की तर्ज पर राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भी प्री प्राईमरी कक्षाएं शुरू होगी।
शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अंग्रेजी मीडियम के स्कूल काफी चर्चित है। निजी स्कूलों के मुकाबले इनकी फीस काफी कम होने के कारण मध्यम वर्ग का इस ओर काफी झुकाव हो रहा है। फिलहाल ये कक्षाएं जिला मुख्यालयों पर संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में ही चलेंगी। प्री प्राईमरी कक्षाओं के लिए 8 से 15 नवम्बर तक आवेदन मांगे गए है।

दो दिन रहेगा अवकाश-
पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में एसआईआरटी उदयपुर की ओर से तैयार किया गया पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन 4 घंटे कक्षाएं लगेंगी इसका शेड्यूल फाइव डे वीक का होगा। पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के वर्तमान भवन में किया जाएगा तथा अतिरिक्त कक्षा कक्ष की आवश्यकता होने पर विद्यालयवार अलग से भवन निर्माण किया जाएगा।

उत्तर भारत का पहला राज्य बना-
शिक्षा विभाग के इस ओदश के जारी होने के साथ ही राजस्थान अंग्रेजी माध्यम में राजकीय विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन करने वाला उत्तर भारत का एक मात्र राज्य बन गया है,अंगे्रजी माध्यम की इन स्कूलों में प्रवेश की लंबी लाइनें लगती है। जिससे इन स्कूलों में प्रवेश के लिए काफी मारामारी होती है।

ये रहेगी पात्रता-
इन प्री-प्राइमरी कक्षाओं में नर्सरी, केजी वन और केजी टू को संचालित किया जाएगा। इनमें तीन साल और उससे बड़े बच्चों को सरलीकृत प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। प्री-प्राइमरी के इन कक्षाओं के सेक्शन में विद्यार्थियों की संख्या सीमित रखी जाएगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों और शिक्षकों को वन-टू-वन संवाद हो सके। यह संख्या अधिकतम 25 होगी।

ये रहेगा समय-
शीतकालीन समय- सुबह 10:00 ये 2:00बजे तक
ग्रीष्मकालीन समय- सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक

आवेदन के साथ ये दस्तावेज लगाने होंगे-
- पिता का वोटर आईडी
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बच्चे का जन्मप्रमाण-पत्र

फैक्ट फाइल-
-जिले में पांच स्कूल संचालित, दो नए स्वीकृत
-महात्मा गांधी कलेक्ट्री स्कूल में अभी 400 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे
-जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी कलेक्ट्री स्कूल में अब नर्सरी, केजी वन, केजी टू में 8 से 15 तक होंगे ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रवेश होंगे
-चार अतिरिक्त कमरों के प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं
-बच्चों के लिए एक रेस्ट रूम भी अलग से बनाया जाएगा।
- छोटे बच्चों के लिए दो शिक्षक, 2 केयर टेकर, एक सुरक्षा गार्ड, एक सफाई कर्मी अलग से लगाया जाएगा।
- प्री-प्राइमरी बच्चों का फाइव डे वीक रहेगा, शिक्षा भी पूरी तरह से अंग्रेजी माध्यम में होगी।

15 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन-
राजस्थान सरकार का प्री-प्राइमरी कक्षाएं संचालित करने का अच्छा निर्णय है। शुरुआत से बच्चों की नींव मजबूत होने से अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ाने में कोई परेशानी नहीं होगी। 8 से 15 नवंबर तक अभिभावक आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा आवेदन आने पर लॉटरी निकाली जाएगी। गाइड लाइन के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले बच्चों को ही प्राथमिक दी जाएगी।
रवि वशिष्ट, प्रिन्सीपल, महात्मा गांधी,राजकीय विद्यालय कलेक्ट्र अंग्रेजी माध्यम,झालावाड़।

Published on:
08 Nov 2021 08:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर