
फोटो: पत्रिका
झालावाड़ जिले के बूढ़ मंडावर गांव में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ भटकते हुए गांव में घुस आया और एक किसान के घर के कमरे में चला गया। जैसे ही तेंदुआ घर में दाखिल हुआ ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया और तुरंत प्रशासन को सूचित किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रेंकूलाइज करने की कोशिश की, लेकिन डार्ट सफल नहीं हो पाया। इसके बावजूद टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया।
गनीमत रही कि तेंदुए के गांव में प्रवेश करने से किसी को कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी जंगली जानवरों की आवाजाही की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन इस बार तेंदुआ सीधे घर में घुस आया जिससे सभी लोग सहम गए।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेंदुए को घर के अंदर बंद देखा जा सकता है और बाद में वन विभाग की टीम द्वारा उसे सुरक्षित रूप से रेस्क्यू करते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के बाद उसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि जंगली जानवरों को देखकर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
Updated on:
09 Jul 2025 01:49 pm
Published on:
09 Jul 2025 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
