
20 हजार लीटर डीजल-पेट्रोल ने नहीं पकड़ी आग
मेगा हाइवे पर मंगलवार तड़के करीब साढ़े चार बजे पेट्रोल से भरे टैंकर व लकड़ी से भरे ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके बाद दोनों में भीषण आग लग गई।
आग लगने की सूचना के बाद झालावाड़ अग्निशमन, थर्मल झालरापाटन व भवानीमंडी नगर पालिका से पहुंची दमकलों ने करीब 9 बजे आग पर काबू पायाा। इस बीच दोनों ट्रक पूरी तरह से खाक हो गए। आग लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई।
भिड़ंत के बाद आग लगने की सूचना सुबह साढ़े पांच बजे पुलिस उपअधीक्षक वैभव शर्मा को मिली और वे मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैफिक रोक कर दमकल बुलाई जो करीब 7 बजे पहुंची। सुबह सवा 11 बजे जेसीबी की सहायता से लकड़ी के ट्रक व मलबे को सड़क से हटाया गया। जिसके बाद करीब 11.30 बजे मेगा हाइवे पर एकतरफा आवागमन शुरू हो सका।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में खैराबाद निवासी फिरोज (28) और हरियाणा के नुहू निवासी जाहिद घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी चिकित्सालय में लाए।
द्वितीय अधिकारी मुकेश पारेता ने बताया कि झालावाड़ चिकित्सालय में भर्ती टैंकर के खलासी रामगंजमंडी थाना क्षैत्र के खैराबाद निवासी फिरोज बैग ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि टैंकर को दरा निवासी चालक कृष्णगोपाल रैगर चला रहा था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे भवानीमंडी की ओर से आ रहे लकड़ी से भरे ट्रक ने उनको सामने से टक्कर मार दी। घटना के बाद से चालक कृष्ण गाोपाल का पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने बताया कि लकड़ी से भरे में ट्रक में हरियाणा के गुनाना जिले के लोट्या निवासी जहीर बैग व मुस्तफा बैग सवार थे। लेकिन उनके चोटे नहीं आने से वो फरार हो गए।
रीत गया दमकलों का पानी
दमकल की सहायता से करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया। वहीं दमकलों का पानी भी थोड़ी देर में खत्म हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से आस-पास के कुओं से टैंकरों में पानी भरा जा सका।
नहीं हुआ पेट्रोलियम टैंकर को नुकसान
भीषण दुर्घटना एवं आग लगने की घटना के बाद टैंकर का केबिन जल गया लेकिन इसमें भरा 10-10 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल तक आग नहीं पहुंची। जिससे पेेट्रोल को कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन आग लगने की वजह से टैंकर काफी गर्म हो गया। उसे शाम तक ठण्डा होने के बाद ही सड़क से हटाया गया।
Published on:
07 Feb 2017 09:34 pm
