scriptजिले के 254 स्कूलों में बनेंगे पिंक टॉयलेट, छात्राओं को मिलेगी सुविधा | राज्य सरकार का प्रोजेक्ट : प्रदेश के 7188 सरकारी स्कूलों में होगा निर्माण | Patrika News
झालावाड़

जिले के 254 स्कूलों में बनेंगे पिंक टॉयलेट, छात्राओं को मिलेगी सुविधा

राज्य सरकार का प्रोजेक्ट : प्रदेश के 7188 सरकारी स्कूलों में होगा निर्माण

झालावाड़Dec 06, 2024 / 11:16 am

harisingh gurjar

    राज्य सरकार का प्रोजेक्ट : प्रदेश के 7188 सरकारी स्कूलों में होगा निर्माण

    झालावाड़. बेटियों के लिए सबसे बड़ी समस्या घर से बाहर निकलने पर सुरक्षित टॉयलेट की होती है। फिर चाहे वो स्कूल हो या अन्य जगह। लेकिन अब उन्हे स्कूल में परेशानी नहीं होगी। इसके लिए राज्य सरकार पिंक टॉयलेट प्रोजेक्ट पर तेजी के साथ काम कर रही है।
    प्रदेश में मिशन पिंक टॉयलेट के तहत राजकीय विद्यालयों में नए शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। प्रदेश के 11 हजार 208 ग्राम पंचायतों में से 10 हजार 370 विद्यालयों का चयन किया गया है। इनमें 7 हजार 188 विद्यालयों में पिंक टॉयलेट बनाएंगे। 6 हजार 734 टॉयलेट की स्वीकृति जारी हो गई है। इनमें 4 हजार 389 पर काम शुरू हो गया है। शेष 2 हजार 99 पर अब काम शुरू होगा।
    पंचायत अपने स्तर पर करवाएगी काम

    जिले के स्कूलों में पिंक टॉयलेट का निर्माण ग्राम पंचायत अपने स्तर पर कराएगी। एक पिंक टॉयलेट पर सैनेटरी पैड इन्सिनरेटर सहित कुल शौचालय पर 90 हजार रूपए खर्च होंगे। सरकार ने राजकीय विद्यालयों में बालिका शौचालयों को पिंक टॉयलेट के रूप में विकसित करने के लिए सभी विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
    सैनेटरी पैड की उपलब्धता महिला एवं बाल विकास विभाग की उडाऩ योजना से होगी। वहीं इन शौलालय में पेड को नष्ट करने वाली मशीन में लगाई जाएगी, ताकि पर्यावरण दूषित नहीं हो।

    इस तरह होगा काम
    प्रत्येक ग्राम पंचायत में छात्राओं के अधिकतम नामांकन की राजकीय विद्यालय को चिन्हित कर पिंक टॉयलेट के लिए शौचालय नवीनीकरण की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करनी होगी। झालावाड़ जिले में 254 विद्यालयों का चयन किया गया है। इनकी तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। शौचालयों का नवीनीकरण कार्य पंचायतीराज विभाग की ओर से तय मापदण्ड के अनुसार पूर्ण करना है। इसमें 67 में कार्य पूर्ण किया जा चुका है। वहीं 187 में काम चल रहा है।
    ये होगी विशेषताएं

    स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक मुकेश शर्मा ने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों के एक-एक स्कूल में पिंक टॉयलेट में लड़कियों के लिए पृथक शौचालय सुविधा होगी। इसमें पश्चिमी एवं भारतीय सुविधाओं से युक्त शौचालय, दिव्यांग अनुकूल शौचालय, उनमें उचित प्रकाश एवं वेन्टिलेशन, नियमित पानी की उपलब्धता, सेनेटरी पैड की उपलब्धता, सेनेटरी पैड इंसिनरेटर, हाथ धोने के लिए वॉश बेसिन, जिसमें पानी एवं साबुन की निरन्तर उपलब्धता हो, एमएचएम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर आईईसी संदेश, शौचालयों की विशिष्टता के लिए पिंक कलर कराया जाएगा। इससे छात्राओं को सुविधा मिल सकेगी।
    उपखंड स्कूल

    अकलेरा 31

    बकानी 25

    भवानीमंडी 27

    डग 32

    झालरापाटन 30

    खानपुर 38

    मनोहरथाना 27

    पिड़ावा 44

    कुल स्कूल 254

    इनका कहना है
    जिले में मिशन पिंक टॉयलेट के तहत राजकीय विद्यालयो में पिंक शौचालयों का निर्माण करवाया जा रहा है। जिले की सभी 254 ग्रांम पंचायतों के एक-एक स्कूल में अभियान के तहत पिंक टॉयलेट बनाए जा रहे हैं। इनमें बालिकाओं के लिए सेनेटरी पैड की उपलब्धता, सेनेटरी पैड इंसिनरेटर, हाथ धोने के लिए वॉश बेसिन, जिसमें पानी एवं साबुन की निरन्तर उपलब्धता हो ऐसी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।
    शभुदयाल मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, झालावाड़

    Hindi News / Jhalawar / जिले के 254 स्कूलों में बनेंगे पिंक टॉयलेट, छात्राओं को मिलेगी सुविधा

    ट्रेंडिंग वीडियो