7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhalawar News: पिता ने बेटी से की अश्लील हरकत, मां के कहने पर 10 वर्षीय बालिका ने अदालत में बदले थे बयान, कोर्ट ने सुनाई सजा

Father Molested 10 Year Daughter: इस मामले में पीडि़ता न्यायालय में बयान के दौरान मां के कहने पर पिता को बचाने के लिए अपने साथ की गई हरकत से मुकर गई थी, लेकिन अभियोजन पक्ष की जिरह के दौरान उसने पिता द्वारा की गई हरकत के बारे में बता दिया।

2 min read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Crime News: विशिष्ट न्यायाधीश [पॉक्सो क्रम-एक] ने अपनी दस वर्षीय बेटी से अश्लील हरकत करने के आरोपी पिता को दोषी ठहराते हुए बीस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। हालांकि इस मामले में पीडि़ता न्यायालय में बयान के दौरान मां के कहने पर पिता को बचाने के लिए अपने साथ की गई हरकत से मुकर गई थी, लेकिन अभियोजन पक्ष की जिरह के दौरान उसने पिता द्वारा की गई हरकत के बारे में बता दिया। न्यायालय ने सभी गवाहों और सबूतों के अवलोकन के बाद पिता को दोषी माना।

विशिष्ठ लोक अभियोजक रामहेतार गुर्जर ने बताया कि पीडि़ता की मां ने 21 फरवरी 2023 को पुलिस को रिपोर्ट दी थी। उसने शिकायत दी कि उसकी दस वर्षीय बेटी ने बताया कि पिता ने उसके गुप्तांगों से छेड़छाड़ की। पूर्व में भी वह कई बार ऐसी हरकत कर चुका था। लोकलाज के डर से उसने एफआईआर दर्ज नहीं करवाई। अब परेशान होकर वह प्रकरण दर्ज करवा रही है। पुलिस ने मामला दर्जकर तफ्तीश के बाद आरोपी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र पेश किए थे।

यह भी पढ़ें : Pushkar Fair 2024: पुष्कर मेले में उत्तराखंड की गैंग ने चुराई थी पुलिस की पिस्टल-कारतूस, 2 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार


न्यायालय में अपने बयान के दौरान पीडि़ता अपने पिता द्वारा की गई हरकत से इनकार कर दिया। इस पर विशिष्ट लोक अभियोजक ने पीडि़ता को पक्षद्रोही घोषित कर जिरह की तो उसने पिता द्वारा की गई हरकत के बारे में बता दिया। उसने यह भी कहा कि वह अपने पापा को बचाना चाहती है, इसलिए यह बयान दे रही है। न्यायाधीश ने अन्य तथ्यों, गवाहों और अभियोजन के साक्ष्य के आधार पर पिता को दोषी माना और उसे बीस साल के कारावास की सजा सुनाई। उस पर साठ हजार रुपए जुर्माना भी किया।

यह भी पढ़ें : नई नवेली दुल्हन ‘रोशनी’ ने किया ऐसा कांड, दूल्हा पहुचा थाने; किसी को नहीं हो रहा यकीन

बच्चे मन के सच्चे

न्यायालय ने अपने आदेश में टिप्पणी कि पीडि़ता के कथन इस लोकोक्ति को साबित करते है कि बच्चे मन के सच्चे। इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पिता को बचाने के लिए वह अपने साथ हुई बर्बरता से इनकार कर रही है, परन्तु उसके साथ हुई इस बात को भी बखूबी साबित कर रही है। पीडि़ता अपनी मां के कहने पर न्यायालय में पक्षद्रोही हुई। न्यायाधीश ने अपनी टिप्पणी में कहा कि भविष्य का रक्षक ही भक्षक न हो।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग