scriptसर्दी का बढ़ने लगा सितम: गलन बढ़ी, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पहुंचा | rajasthan weather forecast today : winter in rajasthan | Patrika News
झालावाड़

सर्दी का बढ़ने लगा सितम: गलन बढ़ी, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पहुंचा

( rajasthan weather forecast today ) पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम का मिजाज बदल रहा है। सुबह कोहरा तो दिन निकलने के साथ ही बादल छा रहे हैं। इससे सर्दी अपने तेवर दिखाने लगी है। ( rajasthan weather update today )

झालावाड़Dec 04, 2019 / 11:07 pm

abdul bari

झालावाड़.
( Rajasthan Weather forecast today ) पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम का मिजाज बदल रहा है। सुबह कोहरा तो दिन निकलने के साथ ही बादल छा रहे हैं। इससे सर्दी अपने तेवर दिखाने लगी है। बुधवार को न्यूनतम तापमान एक दिन में दो डिग्री तापमान लुढ़कर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में मंगलवार की रात अब तक की सबसे सर्द रात रही है।
लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए ( rajasthan weather report )

वहीं बुधवार को दिनभर सर्द हवा चलती रही, ऐसे में लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। झालावाड़ जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम 10 डिग्री रहा था। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम 8 डिग्री रहा।
अन्य जिलों में ये रहा तापमान ( rajasthan weather update today )

दूसरी ओर बाड़मेर और जैसलमेर में भी तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ सर्दी बनी रही। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 27.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बाड़मेर में रात का पारा 12.9 व दिन का 29.6 डिग्री रहा। चूरू में 6.2 और श्रीगंगानगर में 7.3 डिग्री की सर्दी रही। मौसम विभाग ( Weather Department ) ने आगामी दिनों में तेज सर्दी की आशंका जताई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो