
सुरक्षा के इंतजामों को नजरअंदाज कर शुरु हुआ फटाखा बाजार
सुरक्षा के इंतजामों को नजरअंदाज कर शुरु हुआ फटाखा बाजार
-कलक्टर ने फीता काटकर किया उद्घाटन
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. शहर में शुक्रवार शाम डिप्टीजी के मंदिर के सामने मैदान पर फटाखा बाजार शुरु हुआ। इस दौरान दुकानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नजर नही आए। जिला प्रशासन की ओर से फटाखा बाजार के लिए व्यापारियों को आतिशबाजी बेचने के 70 लाइसेंस जारी किए गए। शुक्रवार को बाजार में दुकाने शुरु हो गई। इस दौरान पत्रिका संवाददाता ने बाजार का जायजा लिया तो करीब पचास दुकानों में से मात्र आधा दर्जन दुकानों पर ही फायर एस्टींग्यूसर नजर आए बाकी दुकानें पर सुरक्षा के कुछ भी उपकरण नजर नही आए। नियम के अनुसार आतिशबाजी की दुकान पर पानी से भरी बाल्टियां, फायर एस्टींग्यूसर, रेत से भरी बाल्टियां, प्राथमिक उपचार किट आदि होना अनिवार्य है। बाजार में मात्र नगर परिषद की ओर से एक दमकल खड़ी नजर आई, जबकि एक भी एम्बुलेंस उपलब्ध नही थी। अनहोनी की स्थिति में यह सब सुरक्षा के उपकरण अनिवार्य है। फटाखा बाजार के अलावा शहर में कई जगह दुकानदार फटाखे भी बेच रहे है। इनका निरीक्षण कर कार्रवाई की दरकार है।
-दुकानदारों को पाबंद किया जाएगा
इस सम्बंध में उपखंड़ अधिकारी मनीषा तिवारी ने बताया कि फटाखा बाजार में सुरक्षा के व्यापक व उचित इंतजाम किए जाएगे। इसके लिए निरीक्षण कर दुकानदारों को भी पाबंद किया जाएगा।
-कलक्टर ने किया उद्घाटन
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने फीता काट कर फटाखा बाजार का उद्घाटन किया। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजय जैन की अगुवाई ने व्यापारियों ने स्वागत किया।
भगवान धनवंतरी की हुई पूजा, आज रुप निखार का दिन, कल होगी महालक्ष्मी की आराधना
-बाजारों में बरसा धन, उमड़ी भीड़
-दीपोत्सव के रंग में रंगे शहरवासी
झालावाड़. हर्षोल्लास का पांच दिवसीय महापर्व दीपोत्सव शुक्रवार को धनतेरस से शुरु हुआ। धनतेरस पर बाजारों में दिन्भर रौनक बनी रही। शुभ मुर्हूत में लोगों ने परिवार सहित जमकर खरीददारी की। इस दौरान वाहनो, बर्तनों, कपड़ों व अन्य सामानों की दुकानों पर जमकर भीड़ उमड़ी। बाजार भीड़ से अटे रहे। इस दौरान आयुर्वेद विभाग की ओर से भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना की गई। शनिवार को रुप चौदस पर शहर के सभी ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं की रुप निखारने के लिए भीड़ उमड़ेगी। रविवार को दीपोत्सव का महापर्व दीपावली पर महालक्ष्मी की पूजा अर्चना होगी। महोत्सव के तहत सुबह से ही बाजारों में रौनक बनी रही। लोगों ने परिवार सहित दीवाली की जमकर खरीददारी की। घरो, प्रतिष्ठानों व बाजारों में आकर्षण विद्युत सजावट की गई। शाम को महिलाओं ने घरो के बाहर दीपक जलाएं।
भगवान धन्वन्तरि की हुई पूजा अर्चना
-आरोग्य सप्ताह का हुआ समापन, चतुर्थ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस सम्पन्न
झालावाड़. आयुर्वेद विभाग की ओर से धन तेरस पर शुक्रवार को भगवन धन्वन्तरि की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान चल रहे आरोग्य सप्ताह का समापन समारोह भी हुआ। कार्यक्रम में विभाग के उपनिदेशक डॉ. दिनेश गौतम, सहायक निदेशक डॉ. कृष्णावतार तिवारी द्वारा आयुर्वेद के आदि देव भगवान धन्वन्तरि का माल्यार्पण पूजा आरती कर आरोग्य सप्ताह का समापन किया। इस अवसर पर सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस भी मनाया गया। संचालन कर रहे डॉ. इकबाल मोहम्मद पठान ने आरोग्य सप्ताह में किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला। उपनिदेशक डॉ. दिनेश गौतम ने धन्वन्तरि भगवन के प्राकट्य दिवस के बारे में एवं आयुर्वेद एवं योग को अपने सामान्य जीवन में उतारने पर महत्व दिया और डॉ. कृष्णावतार तिवारी ने बताया कि सरकार द्वारा धन्वन्तरि जयन्ती दिवस को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में घोषित किया है डॉ. महेश पारीक ने आयुर्वेदीय उपक्रम, स्वास्थ्य जीवन शैली एवं बीमारियों के बचाव हेतु स्वस्थ दिनचर्चा का पालन करने का संदेश दिया। मधुमेह उच्च रक्तचाप, हृदयविकार जैसे बीमारियों के उपचार के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. महेश पारीक, डॉ. इकबाल पठान, डॉ. रामकेश मीणा, डॉ. अश्विनी पाटीदार, डॉ. रिंकेश् यादवेन्द्र कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, हर्षित गौतम, गोपाललाल गोयल, कम्पाउण्डर मुराद खान, कालूलाल राठौर, रामप्रसाद वर्मा, नीरज व्यास, सुरज्ञान, परिचायक कालीबाई, मथुरा बाई, संजूबाई उपस्थित रहे। डॉ. दुर्गालाल सास्ता वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ने आभार व्यक्त किया।
-दित्याखेडी में भी मनाई धन्वन्तरि जयंती
आयुर्वेद विभाग दित्याखेड़ी की ओर से आरोग्य सप्ताह का समापन भगवन धन्वन्तरि की पूजा अर्चना के साथ हुआ। साथ ही राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में यह मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. कविता पाटीदार ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामगोपाल, सत्यनारायण, मदनलाल, परमानन्द, गणपतलाल, बद्रीप्रसाद, राजेश, विजय ने भगवन धन्वन्तरि की पूजा अर्चना की। एवं अन्य ग्रामवासियों ने भाग लिया।
Published on:
25 Oct 2019 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
