
मोबाइल पर धमकी दी, तेरे को गोली से उड़ाएंगे, बच नहीं पाएगा
झालावाड़ उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद पुलिस धमकी देने वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। झालावाड़ जिले के एक कन्हैयालाल को भी जान से मारने की धमकी मिली है।झालरापाटन नगर के हरिश्चंद्र कॉलोनी निवासी टिफिन सेंटर संचालक ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भरे कॉल आने के मामले में पुलिस में परिवाद पेश किया है। थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि हरिश्चंद्र कॉलोनी निवासी टिफिन सेंटर संचालक नीरज कुमार जैन ने प्रस्तुत किए परिवाद में बताया कि शुक्रवार से उसके मोबाइल पर उसे कोई गोली मारकर जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
पुलिस कर रही है जांच
नीरज ने बताया कि उसके मोबाइल के ट्रूकॉलर पर इस नंबर पर कन्हैया लाल केवट नाम आ रहा है। नीरज ने शनिवार को इस घटना को लेकर पुलिस में परिवार प्रस्तुत किया। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है। इसमें यह नंबर मध्य प्रदेश के छापीहेड़ा का बताया जा रहा है। पुलिस मोबाइल की लोकेशन के बारे में भी जानकारी कर रही है और यदि ऐसा मामला सामने आया तो पुलिस कानून सम्मत कार्रवाई करेगी।
Published on:
09 Jul 2022 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
