29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब बिलखती मिली ये नन्ही जान, तो आरपीएफ बनकर आई ‘भगवान’

एक ट्रेन के डिब्बे में एक महीने का बच्चा और एक जगह रेलवे वेटिंग रूप में दस महीने की बच्ची अपनों से बिछुड़ने के बाद लावारिस हालत में पड़े बिलख रहे थे। 

2 min read
Google source verification

image

Akansha Singh

Nov 17, 2016

jhansi

jhansi

झांसी। 'जिनका कोई नहीं, उनका तो खुदा है यारो' वाली बात यहां रेलवे क्षेत्र में उस वक्त साबित हो गई, जब एक ट्रेन के डिब्बे में एक महीने का बच्चा और एक जगह रेलवे वेटिंग रूप में दस महीने की बच्ची अपनों से बिछुड़ने के बाद लावारिस हालत में पड़े बिलख रहे थे। ठीक उसी समय रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) उनके लिए 'भगवान' बनकर पहुंच गई। आरपीएफ ने इन दोनों ही बच्चों को सुरक्षित हाथों में सुपुर्द करके पीड़ित मानवता की बड़ी सेवा की।


इस ट्रेन की जनरल बोगी में मिला एक माह का शिशु
रेलवे सुरक्षा बल के अनुसार 11 नवंबर को गाड़ी संख्या 22448 रेलवे स्टेशन पर पहुंची। तभी वहां खजुराहो आउट पोस्ट के सहायक उप निरीक्षक एमडी अहिरवार एवं एसएम व सीएण्डडब्ल्यू स्टामफ खजुराहो को रेलवे स्टेकशन खजुराहो के प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी गाड़ी के कोच में एक नवजात शिशु (लड़का) उम्र तकरीबन 01 माह सीट पर बिलखते हुए मिला। इसको लेकर वह एसएम कार्यालय पहुंचे। इसके बाद चाइल्ड केयर सेन्टर छतरपुर को सूचित किया गया लेकिन चाइल्ड केयर सेन्टर में कर्मचारियों की उपलब्धता न होने के कारण सम्बन्धित पुलिस थाना बमीठा को सूचित किया गया। इस पर टीआई मयस्टाफ रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्टा खजुराहो पहुंचे। वहां बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया गया।


jhansi


वेटिंग हॉल में रोती हुई मिली बच्ची
इसके अलावा कांस्टेबल एम.एन. पाठक रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्टा मऊरानीपुर को रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान जनरल वेटिंग हाल में 10 माह की एक बच्ची रोती हुई मिली। आस-पास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई किन्तु किसी ने बच्ची को अपनी बच्ची होना नहीं बताया। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चाइल्ड केयर सेन्टर गुरसराय मऊरानीपुर को फोन नं. 05171-221419 पर सम्पर्क कर बच्ची के बारे में सूचित किया गया। सूचना पर चाइल्ड केयर सेन्टर गुरसराय मऊरानीपुर के मेंबर परमानन्द तीन अन्य मेंबरों के साथ रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्टे मऊरानीपुर पहुंचे। उक्त बच्ची को उनके सुपुर्द किया गया।


Story Loader