झांसी. बर्थडे सेलेब्रेशन के लिए एक इक्कीस साल के युवक ने एक अनोखा तरीका अपनाया। झांसी के गुरसराय कस्बे के रहने वाले युवक ने अपने गांव में सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ अपना बर्थडे सेलेब्रेट किया। बर्थडे के लिए जो पैसे उपलब्ध थे, उससे रबर, कटर और पेन्सिल खरीदा। गांव के तीन विद्यालयों के 200 विद्यार्थियों को रबर, कटर और पेन्सिल बांटकर युवक ने अपने जन्मदिन पर दोस्तों के साथ वादा किया कि इन विद्यालयों की भविष्य में और अधिक मदद करेगा।