scriptझुंझुनूं में 7.55 मिनट में 100 बार सूर्य नमस्कार कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड | 100 times Surya Namaskar created world record in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में 7.55 मिनट में 100 बार सूर्य नमस्कार कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

झुंझुनूं का चिड़ावा में योगाचार्य रामरस ने सबसे तेज गति से सर्वाधिक सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।

झुंझुनूFeb 10, 2018 / 08:06 pm

Kamlesh Sharma

world record in Jhunjhunu

world record in Jhunjhunu

चिड़ावा। शहीदों की धरा झुंझुनूं का चिड़ावा शहर शनिवार को अदभुत रिकॉर्ड का साक्षी बना। टोंक जिले के बड़ागांव (निवाई) के योगाचार्य रामरस ने सबसे तेज गति से सर्वाधिक सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। खेतड़ी रोड पर अडूका में संचालित जीवनी इंटरनेशनल स्कूल में हुए आयोजन में रामरस ने महज 7 मिनट 55 सैकेंड में 100 बार सूर्य नमस्कार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
यह भी पढ़ें

सीकर के इतिहास में पहली बार बना विश्व रिकॉर्ड, विश्व की सबसे छोटी महिला ने किया सबसे ऊंची पुस्तक का विमोचन

जैसे ही 100 सूर्य नमस्कार पूरे किए तो पांड़ाल तालियों से गूंज उठा। रामरस के साथ आए संतों ने तिरंगा लहराना शुरू कर दिया। कार्यक्रम में आए रामरस के दादा रामगोपाल चौधरी, पिता मोहनलाल, मां संतरादेवी व संतों ने उन्हें गले लगा लिया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रिकॉर्ड मैनेजर संतोष अग्रवाल ने उन्हें प्रोविजनल सर्टिफिकेट और बैज प्रदान किया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, एमबीबीएस प्रवेश 2015 की सीबीआई जांच के आदेश, निजी मेडिकल कॉलेजों की मान्यता भी होगी रद्द

अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का सूर्य नमस्कार का वीडियो लेकर यूएसए भेजा जाएगा। दस दिन में वीडियो देखने के बाद रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मिल जाएगा। कार्यक्रम में दादूपंथी संत प्रकाशदास महाराज, रामस्नेही संत दिग्विजयराम, योगिनी पुष्पलता, संस्थान सचिव भगवती देवी मील, सीटीओ सांवरमल मील, डिप्टी लाखनसिंह मीणा मौजूद रहे।

Home / Jhunjhunu / झुंझुनूं में 7.55 मिनट में 100 बार सूर्य नमस्कार कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो