झुंझुनू

डॉक्टरों पर आरोप, अस्पताल को मानते हैं बपौती…देखें वीडियो

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुहाना में कार्यरत चिकित्सक के सोमवार रात को केन्द्र पर नहीं मिलने से नाराज लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। कस्बे के लोगों ने अस्पताल में फैली अव्यवस्था एवं कार्य समय में अनुपस्थित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना देकर विरोध जताया।

2 min read
Nov 22, 2022
डॉक्टरों पर आरोप, अस्पताल को मानते हैं बपौती...देखें वीडियो

बुहाना. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुहाना में कार्यरत चिकित्सक के सोमवार रात को केन्द्र पर नहीं मिलने से नाराज लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और पीडित परिवार को समझा कर शांत किया। मंगलवार को कस्बे के लोगों ने अस्पताल में फैली अव्यवस्था एवं कार्य समय में अनुपस्थित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश गजराज के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में धरना देकर विरोध जताया। इस दौरान सतीश गजराज ने कहा कि जब कोई मरीज डॉक्टरों के सामने हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाता है तो यह उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे कि अस्पताल इनकी बपौती हो।

विरोध को देखते हुए तहसीलदार धर्मेन्द्र जांदू अस्पताल पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार कस्बे के सतनाली रोड़ पर सोमवार रात करीब नौ बजे सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार बुहाना निवासी राजेश कुमार (32), सोनू देवी (30) एवं देव कुमार (7) घायल हो गए। एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। घायल के परिजनों का आरोप है कि मौके पर रात्रिकालीन चिकित्सक संतोष भगासरा गायब मिली। स्वास्थ्यकर्मी रामबीर एवं विधावती ने ही प्रारंभिक उपचार किया। चिकित्सक संतोष भगासरा को सूचना देने के एक घंटे तक इंतजार किया लेकिन वह नहीं आई। ऐसी हालत में तीनों घायलों को निजी अस्पताल में ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराना पड़ा। अस्पताल में फैली अव्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को सवेरे अस्पताल परिसर में धरना शुरू कर दिया। ग्रामीण रात्रिकालीन ड्यूटी से गायब रहने वाली चिकित्सक संतोष भगासरा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। तहसीलदार धर्मेन्द्र जांदू मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत किया। तहसीलदार को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए एक सप्ताह में अनुपस्थित चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

धरने में यह रहे शामिल -

धरना देने वालों में भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, महेन्द्र सिंह तंवर, रूपेश, धर्मेन्द्र, मनोज, समीर, अजीत कुमार, अंशुल यादव, शेरसिंह, राकेश, जयपाल, विजय सिंह,पंकज, अक्षय कुमार, अंकित कुमार, सुरेन्द्र राइका, अनिल सिंह, बाबूलाल, रामावतार सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।

इनका कहना है

घायलों का उपचार करने के लिए डयूटी पर कार्यरत चिकित्सक संतोष भगासरा नहीं आई। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंच कर उन्हें समझाया गया। प्रभारी अधिकारी को जांच करने के आदेश दिए गए है। उपखंड अधिकारी को पूरे प्रकरण की रिपोर्ट भेजी गई है। जांच आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

-धर्मेन्द्र जांदू, तहसीलदार, बुहाना।

Published on:
22 Nov 2022 10:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर