22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा-कांग्रेस ने जनता को दिया धोखा

जमींदारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी अग्रवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने जनता के साथ धोखा किया है। दोनों ही पार्टियों झूठे वादे कर जनता से वोट हासिल करती हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Jun 21, 2015

Jhunjhunu photo

Jhunjhunu photo

झुंझुनूं ।जमींदारा पार्टी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी अग्रवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने
जनता के साथ धोखा किया है। दोनों ही पार्टियों झूठे वादे कर जनता से वोट हासिल करती
हैं।


भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी विदेश दौरे करने
में व्यस्त हैं। पिछले दिनो मोदी ने एक देश की यात्रा के दौरान करोड़ों रूपए दिए।
अगर यही पैसा राजस्थान को दिए जाते तो विकास होता। वे रविवार को शहर के खेमी शक्ति
मंदिर परिसर में पार्टी की ओर से निशुल्क ग्वार बीज वितरण समारोह में बोल रहे थे।
समारोह में गंगानगर विधायक कामिनी जिंदल ने कहा कि किसानों की सहायता के लिए ग्वार
के अलावा सरसों का बीज तैयार कर भी बांटा जाएगा। समारोह में करीब साढ़े तीन सा
ैकिसानों को ग्वार का बीज बांटा गया। एक किसानों को दो किलो ग्वार के बीज दिया गया।
इस अवसर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष उदयपाल झाझडिया समेत गणमान्यजन मौजूद थे।