5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेस्ट हाउस में घुसे दरिंदे: युवक को बंधक बनाकर पीटा, दी जातिसूचक गालियां, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

हमलावरों ने चौंकाने वाला दावा किया—“अब इस गेस्ट हाउस पर हमारा कब्जा होगा!” इसके बाद जो हुआ, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से की गई पिटाई, गालियां, अपमान और फिर जबरन मंदिर की ओर घसीटते हुए बंधक बना लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
crime

गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के शांत भोड़की गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमवाय माता गेस्ट हाउस अचानक गैंगवार का मैदान बन गया। शनिवार की दोपहर को टोडी गांव का युवक अनिल मेघवाल और ट्रस्टी का बेटा दीपक जैसे ही गेस्ट हाउस में बैठे थे, तभी दर्जनों की भीड़ दरवाजा तोड़ती हुई अंदर घुस गई। करीब 25 से 30 लोगों की भीड़, जिनमें छह नामजद आरोपी शामिल हैं, अनिल से गेस्ट हाउस की चाबी मांगने लगे। जब उसने विरोध किया और वजह पूछी, तो हमलावरों ने चौंकाने वाला दावा किया—“अब इस गेस्ट हाउस पर हमारा कब्जा होगा!” इसके बाद जो हुआ, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से की गई पिटाई, गालियां, अपमान और फिर जबरन मंदिर की ओर घसीटते हुए बंधक बना लिया गया। कमरे में बंद कर इन दोनों को घंटों तक पीटा गया, और गालियों से अपमानित किया गया। गनीमत रही कि अनिल किसी तरह से मोबाइल निकाल पाया और दीपक के भाई विशाल को फोन कर दिया। विशाल ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंचकर दोनों को दरिंदों के चंगुल से छुड़वाया।
CCTV फुटेज में कैद हो चुका पूरा हमला
अब पुलिस ने SC/ST एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पूरे इलाके में इस घटना के बाद आक्रोश और दहशत का माहौल है। जांच की जिम्मेदारी नवलगढ़ के डिप्टी राजवीर सिंह को सौंपी गई है, और पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है कि क्या ये मामला महज गेस्ट हाउस कब्जे का है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग