23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holiday: जानें राजस्थान के स्कूलों में सत्र 2025-26 में कितनी रहेंगी छुट्टियां

इस बार जुलाई से लेकर 16 मई तक शिक्षा सत्र में 235 दिन स्कूल खुलेंगे। जबकि 39 तरह के उत्सव मनाए जाएंगे। कुल 46 सार्वजनिक अवकाश तथा 52 रविवार के दिन स्कूल नहीं खुलेंगे।

2 min read
Google source verification
jhunjhunu news

जिले में सरकारी स्कूल एक जुलाई से खुल गए। पहले दिन बच्चों में जोरदार उत्साह नजर आया। बच्चों ने सुबह जल्दी उठकर अपना बैग संभाला। जो शिक्षक दूसरे जिलों के हैं, वे सोमवार को ही मुख्यालय पहुंच गए थे। झुंझुनूं के जो शिक्षक दूसरे जिलों में कार्यरत हैं वे भी सोमवार को रवाना हो गए थे। पहले दिन ​शिक्षकों में भी उत्साह रहा। अनेक जगह बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।वहीं शिविरा पंचाग के अनुसार राजस्थान में इस बार जुलाई से लेकर 16 मई तक शिक्षा सत्र में 235 दिन स्कूल खुलेंगे। जबकि 39 तरह के उत्सव मनाए जाएंगे।

कुल 46 सार्वजनिक अवकाश तथा 52 रविवार के दिन स्कूल नहीं खुलेंगे। वहीं 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक मध्यावधि अवकाश रहेगा। शैक्षणिक सत्र 2025-26 एक जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक रहेगा। एक जुलाई से शिक्षण कार्य एवं विद्यार्थियों की नियमित हाजरी शुरू हो जाएगी। वहीं 12 से 24 दिसंबर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसके बाद शीतकालीन अवकाश शुरू होंगे।

शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से पांच जनवरी तक

शिविरा पंचांग के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई रहेगी। एक से 16 जुलाई प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण होगा। शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक रहेगा। वहीं ग्रीष्मावकाश 17 मई से 30 जून तक रहेगा। वार्षिक परीक्षा एवं बोर्ड परीक्षा में अंतिम परीक्षा के उपरांत विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में अस्थाई प्रवेश दिया जाएगा। केन्द्र एवं राज्य सरकार के सभी घोषित अवकाश विद्यालयों में मान्य होंगे।

सत्रारंभ एवं सत्रांत की संस्था प्रधान वाकपीठ का आयोजन शिविरा पंचांग में निर्धारित अवधि में ही कराया जाएगा। कक्षा एक में प्रवेश के समय राज्य सरकार की ओर से संशोधित प्रावधान अनुसार विद्यार्थी की आयु 6 वर्ष या उससे अधिक परंतु 7 वर्ष के कम निर्धारित है।प्रार्थना सभा के लिए समय निर्धारित: प्रार्थना सभा कार्यक्रम के लिए 25 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान राष्ट्रगान, प्रार्थना, योगाभ्यास, सूर्य नमस्कार तथा प्राणायाम जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

माहवार कार्य दिवस

जुलाई में 27 दिन, अगस्त में 23, सितंबर में 22, अक्टूबर में 16, नवंबर में 24, दिसंबर में 21, जनवरी में 22, फरवरी में 24, मार्च में 20, अप्रेल में 23, मई में 13 दिन का कार्य दिवस होगा।

आंगनबाड़ी केंद्रों का समय परिवर्तन

झुंझुनूं जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों का समय 1 जुलाई से पूर्व निर्धारित समय अनुसार प्रातः 8 से 12 बजे कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पूर्व में अत्यधिक गर्मी के कारण जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों का समय परिवर्तन कर प्रातः 7:00 से 10:00 बजे कर दिया गया था परंतु अब जिले में बारिश का दौर शुरू होने के बाद गर्मी से राहत के कारण 1 जुलाई से सभी केंद्र विभाग द्वारा पूर्व निश्चित समय प्रातः 8 से 12 बजे तक संचालित होंगे।