
Lightning, accident
बुड़किया ग्राम पंचायत के नांदिया प्रभावती गांव में रविवार दोपहर में मूसलाधार बारिश के दौरान खेत में काम कर रहे एक किसान पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वह झुलस गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं रतकुडिय़ा गांव में भी बिजली गिरने से भैंस मर गई।
पुलिस व प्रशासन के अनुसार क्षेत्र के नांदिया प्रभावती गांव निवासी किसान मांगीलाल (39) पुत्र नारायणराम कालीराणा रविवार दोपहर खेत में काम कर रहा था। तभी बारिश शुरु हो जाने से वह एक खेजड़ी के नीचे जाकर बैठ गया। तभी बिजली उस खेजड़ी पर आकर गिरी और इसकी चपेट में आने से किसान मांगीलाल के कमर तक के पैरों के साथ ही शरीर का काफी भाग झुलस गया।
अचानक तेज आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे तथा मांगीलाल को झुलसी हालत में भोपालगढ़ अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और बाद में स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में मृतक किसान के शव का पोस्टमार्टम करवाया। सूचना पर उपजिला कलक्टर अनिल कुमार पूनिया, तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, थाना प्रभारी भंवरलाल सीरवी व युवा नेता महावीर लक्ष्मणराम चौधरी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
राज्यसभा के मुख्य सचेतक रामनारायण डूडी, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, क्षेत्रीय विधायक कमसा मेघवाल, प्रधान चिमनसिंह धेडू व भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश डूडी ने भी जानकारी ली। मृतक किसान के चचेरे भाई चंदाराम पुत्र नैनाराम जाट की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।
बिजली गिरने से भैंस मरी
वहीं रतकुडिय़ा गांव स्थित बेन्दों की ढाणी में बिजली गिरने की घटना सामने आई है। रतकुडिय़ा निवासी कुंभाराम पुत्र रामरख बेन्दा के घर के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस उसकी चपेट में आने से मर गई।
भैंस के पास ही उसका करीब दो माह का पाड़ा भी खड़ा था, लेकिन गनीमत रहा, कि वह बाल-बाल बच गया। हल्का पटवारी ने घटना की जानकारी ली और रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन के उच्चाधिकारियों को दी।
Published on:
03 Oct 2016 12:45 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
