2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JHUNJHUNU : गुढ़ागौडज़ी पुलिस थाने में घुसी बेकाबू भीड़ ने SHO का सिर फोड़ा, गाड़ी में भी तोड़फोड़

www.patrika.com/jhunjhunu-news/

2 min read
Google source verification
GudhaGoraji Police

GudhaGoraji Police station

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं). प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने मंगलवार को गुढ़ागौडज़ी थाने में जमकर उपद्रव मचाया। पुलिस पर जमकर पथराव किया। पथराव में थानाधिकारी अशोक चौधरी के सिर में गंभीर चोट आई है। तीन अन्य पुलिसकर्मी भी पथराव में चोटिल हो गए। भीड़ ने पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। थाने के अंदर घुसकर भी तोडफ़ोड़ की। बाद में पुलिस उप अधीक्षक रामचंद्र मुंड व पांच थानों का जाब्ता मौके पर पहुंचा। झुंझुनूं से आरएसी का जाब्ता भी भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू की। शाम तक 52 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां अभी पुलिस जाब्ता तैनात है।

PICS: शेखावाटी के 11 'खूनी संबंध', कहीं बहू ने ससुर को मरवाया तो कहीं मां ने की बेटों की हत्या


नाबालिग बालिका की बरामदगी
प्रकरण के अनुसार इलाके के भाटीवाड़ की तन में स्थित बास बिसना गांव से एक अगस्त को बालिका लापता हो गई थी। परिजनों ने तीन अगस्त को इसका मामला थाने में दर्ज करवाया। GudhaGoraji पुलिस अभी तक नाबालिग को बरामद नहीं कर पाई है। इस बात को लेकर समुदाय विशेष के लोगों थाने पर एकत्र हो गए। उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया।


थानाधिकारी की गाड़ी को थाने में घुसने से रोका
प्रदर्शनकारी गुढ़ागौडज़ी थाने के सामने एकत्र हो गए। वहां पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान थानाधिकारी तिरंगा यात्रा से वापस लौंटे। प्रदर्शनकारियों ने थानाधिकारी की गाड़ी को थाने में नहीं जाने दिया। इस पर पुलिस ने उन्हें हटने की चेतावनी दी। इसी दौरान भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में थानाधिकारी अशोक चौधरी के सिर में गंभीर चोट लगी। बाद में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें खदेडऩे का प्रयास किया, लेकिन जाब्ता कम होने के कारण पुलिसकर्मी बचाव की मुद्रा में आ गए। भीड़ ने बाद में थाने में घुसकर तोडफ़ोड़ की।