Shri Krishna Janmashtami : राजस्थान के इस जिले में है ‘वृंदावन’। चौंक गए आप। जीहां, राजस्थान के झुंझुनूं जिले में भी एक वृंदावन है जो कान्हा के भक्तों को अपनी ओर खींच ले आता है। जिले के भड़ौंदा कलां गांव के पास शेखावाटी की भागीरथी कही जाने वाली काटली नदी के पाट के पास बना है ये वृंदावन धाम। इस धाम में भगवान श्रीकृष्ण का मनमोहक स्वरूप बिहारीजी के रूप में राधाजी के साथ विराजमान है। इस धाम को धार्मिक पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित करने के लिए यहां की संस्थाएं लगी हुई है। भाद्रपद में जन्माष्टमी और बाबा पुरुषोत्तम दास के जन्मोत्सव पर यहां बड़े आयोजन होते हैं। जानें इसकी पूरी कहानी।