31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : एक व्यक्ति की दो पत्नी, दोनों गहने चोरी करने में एक्सपर्ट, जानें पूरा मामला

ऑटो में बैठकर यात्री के बैग से सोने व चांदी के करीब एक लाख रुपए कीमत के गहने चोरी करने के आरोप में कोतवाली थाना पुलिस ने अलवर जिले की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

पुलिस की गिरफ्तार चोरी की आरोपी महिलाएं। फोटो पत्रिका

झुंझुनूं। ऑटो में बैठकर यात्री के बैग से सोने व चांदी के करीब एक लाख रुपए कीमत के गहने चोरी करने के आरोप में कोतवाली थाना पुलिस ने अलवर जिले की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है दोनों महिलाओं का पति एक ही व्यक्ति है। दोनों महिलाएं चलते वाहनों में बैठे यात्रियों के बैग व नकदी चोरी करने में एक्सपर्ट है। एक पत्नी की उम्र तीस साल व दूसरी पत्नी की उम्र चालीस साल है। दोनों पत्नियों की उम्र में करीब दस साल का अंतर है।

कोतवाली थानाधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि 11 अप्रेल 2025 को मंडावा के भारू गांव निवासी रामनिवास मेघवाल (60) ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में लिखा कि वह अपने गांव भारु से निजी वाहन से झुंझुनूं में गीतांजली ज्वैलर्स पर आया था। यहां उसने व उसकी पत्नी कमला देवी ने करीब एक लाख रुपए के गहने खरीदे थे।

इसके बाद दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ऑटो में बैठकर गांधी चौक जा रहे थे। रास्ते में प्रभात टाकीज के पास तीन औरतें टैक्सी में बैठी। वे बैग से सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। टीम का गठन कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। अभी पति की भूमिका सामने नहीं आई है।

सिपाही प्रवीण का खास योगदान

टीम में कोतवाली थानाधिकारी हरजेन्द्र सिंह, एएसआई पवन कुमार व अन्य शामिल रहे। सिपाही प्रवीण कुमार का खास योगदान रहा। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी दोनों महिलाओं का पति एक ही जिसका नाम शेर सिंह बावरिया है। दोनों से चोरी के गहने बरामद कर लिए गए हैं। अन्य घटनाओं में भूमिका की जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

-सावित्री पत्नी शेर सिंह बावरिया उम्र (30) साल निवासी माधोसिहपुरा थाना निमराना जिला अलवर

-राजोदेवी पत्नी शेरसिह जाति बावरिया उम्र (40) साल निवासी माधोसिहपुरा थाना निमराना जिला अलवर