8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: झुंझुनूं में चालक ने लगाया अचानक ब्रेक, हवा में कई फीट उछली कार; फिल्मी स्टाइल में पलटी

Rajasthan Road Accident: झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे के डाबड़ी मोड़ पर एक सड़क हादसे में एक अनियंत्रित कार पलट गई, जिससे कार चालक घायल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Jhunjhunu Road Accident

झुंझुनूं में अनियंत्रित कार पलटी, फोटो सोर्स- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan Road Accident: झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे के डाबड़ी मोड़ पर एक सड़क हादसे में एक अनियंत्रित कार पलट गई, जिससे कार चालक घायल हो गया। गनीमत रही कि जिस दुकान के आगे यह हादसा हुआ, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दुर्घटना का पूरा मंजर कैद हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार एक पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। ओवरटेक के दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित एक दुकान के आगे लगे छप्पर से जा टकराई, जिससे वह पलट गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कार नियंत्रण खोकर हवा में उछलती है और फिर पलट जाती है।

यहां देखें वीडियो-


हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल चालक को एंबुलेंस के जरिए मंड्रेला के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, चालक की हालत स्थिर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि डाबड़ी मोड़ पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मोड़ पर गति नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: हिरण को बचाने निकले 4 साथियों की दर्दनाक मौत, सुनकर रो पड़ा पूरा गांव; अब उठी ये मांग