झुंझुनू

कहां के रहने वाले हैं झुंझुनूं के नए कलक्टर अरुण गर्ग, क्या बताई प्राथमिकता

झुंझुनूं के नए कलक्टर अरुण गर्ग अजमेर के रहने वाले हैं। वे पहली बार कलक्टर बने हैं। उन्होंने कहा कि उनके काम का फोकस आम आदमी पर रहेगा।

2 min read
Jun 24, 2025
झुंझुनूं में नए कलक्टर अरुण गर्ग का स्वागत करती जिला प्रमुख ह​र्षिनी कुल्हरी।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (आईएएस) अरुण गर्ग ने मंगलवार को शुभ मुहूर्त में करीब सवा ग्यारह बजे राजस्थान के झुंझुनूं में जिला कलक्टर के पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए गर्ग ने कहा कि उनके काम का फोकस आम आदमी पर रहेगा। आम आदमी के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा वह करेंगे। यहां की जो भी समस्या हैं, उन पर चर्चा करेंगे। इसके बाद उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा। टीम के साथ मिलकर बेहतर करने का प्रयास करेंगे। सरकार की योजनाओं का निचले स्तर तक क्रियान्वयन पहली प्राथमिकता रहेगी। शेखावाटी राजस्थान के सबसे जागरूक क्षेत्रों में से एक है, यहां कार्य करना मेरे लिए गौरव की बात है। यहां के रहने वाले लोग शिक्षा के प्रति काफी जागरूक हैं। जिला धार्मिक दृष्टी से भी महत्वपूर्ण है। इस दौरान जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय कुमार आर्य, झुंझुनूं एसडीएम हवाई सिंह यादव, एसीएम सुप्रिया कालेर व अन्य ने कलक्टर का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके अलावा अनेक संगठनों ने भी नए कलक्टर का स्वागत किया। इसके बाद जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा की।

कोमर्स के छात्र रहे

वर्ष 1970 में जन्मे गर्ग एम.कॉम.(एबीएसटी) व पीएचडी डिग्रीधारक हैं। बंदोबस्त आयुक्त एवं पदेन निदेशक, चकबंदी राजस्थान, जयपुर से स्थानांतरित होकर आए हैं। वे अपर मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान, जयपुर, कार्यकारी निदेशक, रीको, एडीएम जयपुर-III, उपखण्ड अधिकारी, माण्डलगढ़ भीलवाड़ा, उपखण्ड अधिकारी, गंगापुर (सवाई माधोपुर) सहित अनेक पदों पर रह चुके।

कलक्टर बनने के बाद पहला इंटरव्यू

सवाल: क्या प्राथमिकता रहेंगी?

जवाब: जो प्राथमिकताएं राजस्थान सरकार की है, वे ही मेरी रहेंगी। झुंझुनूं आकर सभी से राय लेंगे, यहां की जो भी लोकल समस्या हैं उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल फोकस मंगलवार से शुरू होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़े में जनता को राहत दिलवाना रहेगा।

सवाल: शिक्षा व चिकित्सा पर क्या योजना है?

जवाब: दोनों जनता से जुड़े प्रमुख विभाग हैं, अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी पूरा लाभ मिले, सरकारी योजनाओं का फायदा मिले। पहले से बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।

सवाल: प्रशासन का लम्बा अनुभव रहा है, पहली बार कलक्टर बने हैं, क्या विशेष रहेगा?

जवाब: सभी विभागों के बीच सांमजस्य बनाकर सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ अमजन को दिलवाया जाएगा।

सवाल: शिक्षा कहां पर हुई?

जवाब: मैं मूल रूप से अजमेर का हूं। मेरी प्राथमिक, माध्यम व कॉलेज शिक्षा अजमेर से हुई है।

Published on:
24 Jun 2025 09:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर