29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIIMS Raipur Recruitment 2018, कई पदों पर निकली बड़ी भर्ती

AIIMS Raipur Recruitment 2018 में अकाउंट्स आॅफिसर से लेकर कई पदों के लिए भर्ती निकाली गई है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 17, 2018

AIIMS Raipur Recruitment 2018

AIIMS यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है। AIIMS Raipur Recruitment 2018 के तहत नॉन मेडिकल क्षेत्र की बड़ी भर्ती निकलाी गई है। इसमें अकाउंट्स आॅफिसर, रजिस्ट्रार, असिस्टेंट कंट्रॉलर आॅफ एग्जामिनेशन और आॅफिस सुप्रीडेंट आदि पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 14 मई को जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हैं।


इन पदों के लिए निकली भर्ती—

पद का नाम— अकाउंट्स आॅफिसर
पद संख्या— 1
सेलरी— पे—बैंड 3, 15600 से 39100 रुपए, 5400 रुपए ग्रेड पे


पद का नाम— रजिस्ट्रार
पद संख्या— 1
सेलरी— पे—बैंड 3, 15600 से 39100 रुपए, 7600 रुपए ग्रेड पे


पद का नाम— असिस्टेंट कंट्रॉलर आॅफ एग्जामिनेशन
पद संख्या— 1
सेलरी— पे—बैंड 3, 15600 से 39100 रुपए, 6600 रुपए ग्रेड पे


पद का नाम— आॅफिस सुप्रीडेंट
पद संख्या— 1
सेलरी— पे—बैंड 2, 9300 से 34800 रुपए, 4200 रुपए ग्रेड पे


ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 मई से एम्सरायपुर की वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैंं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2018 रखी गई है।

योग्यता—
इस भर्ती से संबंधित शैक्षिक व अन्य योग्यताओं से संबंधित जानकारी आप विभाग की वेबसाइट http://website.aiimsraipur.edu.in/Default.aspx पर जाकर ले सकते हैं।

HC Gujarat Civil Judges Recruitment 2018 के लिए जल्द करें अप्लाई

High Court of Gujarat Civil Judges Recruitment 2018 के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख अब जल्द ही नजदीक आने वाली है। High Court of Gujarat यानी गुजरात हाईकोर्ट में में सिविल जजों की यह बड़ी भर्ती है जिसके लिए LLB पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए जिसके लिए अधिसूचना 07/05/2018 को जारी की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जून 2018 रखी गई है ऐसे में जितना जल्द हो सकते अप्लाई करें।

हाई कोर्ट ऑफ गुजरात में जजों की इस भर्ती के लिए Online मोड से कोर्ट की आॅफिशियल वेबसाइट https://hc-ojas.guj.nic.in/ के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। Gujarat High Court Vacancy 2018 के लिए अप्लाई करने से पहले हाई कोर्ट द्वारा जारी की गई अधिसूचना को अवश्य पढ़ लेवें।