
AIIMS यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है। AIIMS Raipur Recruitment 2018 के तहत नॉन मेडिकल क्षेत्र की बड़ी भर्ती निकलाी गई है। इसमें अकाउंट्स आॅफिसर, रजिस्ट्रार, असिस्टेंट कंट्रॉलर आॅफ एग्जामिनेशन और आॅफिस सुप्रीडेंट आदि पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 14 मई को जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हैं।
इन पदों के लिए निकली भर्ती—
पद का नाम— अकाउंट्स आॅफिसर
पद संख्या— 1
सेलरी— पे—बैंड 3, 15600 से 39100 रुपए, 5400 रुपए ग्रेड पे
पद का नाम— रजिस्ट्रार
पद संख्या— 1
सेलरी— पे—बैंड 3, 15600 से 39100 रुपए, 7600 रुपए ग्रेड पे
पद का नाम— असिस्टेंट कंट्रॉलर आॅफ एग्जामिनेशन
पद संख्या— 1
सेलरी— पे—बैंड 3, 15600 से 39100 रुपए, 6600 रुपए ग्रेड पे
पद का नाम— आॅफिस सुप्रीडेंट
पद संख्या— 1
सेलरी— पे—बैंड 2, 9300 से 34800 रुपए, 4200 रुपए ग्रेड पे
योग्यता—
इस भर्ती से संबंधित शैक्षिक व अन्य योग्यताओं से संबंधित जानकारी आप विभाग की वेबसाइट http://website.aiimsraipur.edu.in/Default.aspx पर जाकर ले सकते हैं।
High Court of Gujarat Civil Judges Recruitment 2018 के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख अब जल्द ही नजदीक आने वाली है। High Court of Gujarat यानी गुजरात हाईकोर्ट में में सिविल जजों की यह बड़ी भर्ती है जिसके लिए LLB पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए जिसके लिए अधिसूचना 07/05/2018 को जारी की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जून 2018 रखी गई है ऐसे में जितना जल्द हो सकते अप्लाई करें।
हाई कोर्ट ऑफ गुजरात में जजों की इस भर्ती के लिए Online मोड से कोर्ट की आॅफिशियल वेबसाइट https://hc-ojas.guj.nic.in/ के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। Gujarat High Court Vacancy 2018 के लिए अप्लाई करने से पहले हाई कोर्ट द्वारा जारी की गई अधिसूचना को अवश्य पढ़ लेवें।
Updated on:
17 May 2018 09:05 am
Published on:
17 May 2018 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
