
इन तीन अस्पतालों में निकली डॉक्टर व वैज्ञानिकों की सीधी भर्ती
एम्स में डॉक्टर की नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। एम्स भोपाल में में रिटायर डॉक्टरों की भर्ती निकली है जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एम्स में डॉक्टरों की कमी है जिस वजह से रिटायर डॉक्टरों की फिर से भर्ती की जा रही है। एम्स प्रबंधन के मुताबिक नए डॉक्टरों के आने से डिपार्टमेंट में मरीजों के लिए इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी।
हमीदिया अस्पताल में वैज्ञानिकों की सीधी भर्ती
हमीदिया अस्पताल भोपाल में वायरोलॉजी लैब को शुरू की जा रही है जिसके लिए अगले तीन दिन के भीतर 3 वैज्ञानिकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वैज्ञानिकों की यह भर्ती 30 जून से शुरू की जा रही है। इसके बाद इस अस्पताल में एक जुलाई से एमआरआई मशीन से जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी।
डीआईसी बैतूल में साइकोलॉजिस्ट की भर्ती
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बैतूल, मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालिए जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र डीआईसी बैतूल में साइकोलॉजिस्ट के पदों की भर्ती की जा रही है। यह सीधी भर्ती है जिसके लिए आज से दिवस के भीतर आवेदन किया जा सकता है। यह भर्ती पूर्ण रूप से संविदा आधारित है। इस भर्ती में उम्मीदर का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जा रहा है। इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार है—
पद का नाम— साइकोलॉजिस्ट
पदों की संख्या— 1
शैक्षणिक योग्यता— स्नातक साइकोलॉजी
अनुभव— शासकीय या अद्र्धशासकीय संस्थान में 3 वर्ष का कार्यानुभव
आयु सीमा— 31.12.2017 तक अधिक 35 वर्ष
संविदा मानदेय— 20000 रूपए प्रतिमाह
यहां से करें अप्लाई— इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किया गया है जिसको भरकर जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र जिला बैतूल में जमा कराना है। इसके बाद पात्र उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवार को नियुक्ति दी जाएगी।
Published on:
28 Jun 2018 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
