
AIIMS Patna Interview Schedule 2021 Released: कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( All India Institute of Medical Sciences ) पटना ने सोमवार को फैकल्टी इंटरव्यू शेड्यूल 2021 ( Interview Schedule 2021 ) जारी कर दिया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्हें फैकल्टी पोस्ट इंटरव्यू में शामिल होना है वे एम्स पटना ( AIIMS Patna ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंटरव्यू चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार एम्स पटना की ओर से जारी शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
सोमवार यानि 17 मई 2021 को जारी अधिसूचना के मुताबिक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) पटना 22 मई 2021 को फैकल्टी पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित करेगा। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने सीटीवीएस, अस्पताल प्रशासन, माइक्रोबायोलॉजी, यूरोलॉजी, ट्रॉमा, रेडियो डायग्नोसिस सहित विभिन्न विषयों के साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त की है, वो इंटरव्यू शेड्यूल की जांच कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि साक्षात्कार ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा और ऑनलाइन उपस्थित होने के लिए लिंक ई-मेल द्वारा साझा किया जाएगा।
AIIMS Patna Interview Schedule 2021 Released: शेड्यूल कैसे करें डाउनलोड
इसके लिए योग्य उम्मीदवार सबसे पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( All India Institute of Medical Sciences ) पटना की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट नोटिस सेक्शन की लिस्ट पर जाएं। होमपेज पर दिए गए लिंक "एम्स पटना में संकाय के चयन के लिए साक्षात्कार की अनुसूची" पर क्लिक करें। एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको साक्षात्कार अनुसूची का पीडीएफ मिलेगा। इस शेड्यूल को डाउनलोड कर लें। साथ ही इसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।
Web Title: AIIMS Patna Faculty Interview Schedule 2021 Released
Updated on:
17 May 2021 07:25 pm
Published on:
17 May 2021 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
