10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAF Airmen Recruitment 2020: भारतीय वायु सेना में एयरमैन के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू

IAF Airmen Recruitment 2020: भारतीय वायु सेना में एयरमैन ग्रुप X और ग्रुप Y के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
IAF Airmen Recruitment 2020

AFCAT CDAC 2020

Indian Air Force (IAF) ने ग्रुप 'X' ट्रेड्स (एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड को छोड़कर) और ग्रुप 'Y' ट्रेड्स (ऑटो मोबाइल तकनीशियन, भारतीय वायु सेना (पुलिस, को छोड़कर) भारतीय वायु सेना (सुरक्षा) और संगीतकार ट्रेड्स में एयरमेन के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर, आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर 2 जनवरी से शुरू की जाएगी।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 जनवरी 2020 से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भर्ती अभियान के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2020 है।

IAF Airmen Recruitment 2020 Notification के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय वायु सेना भर्ती 2019: भर्ती परीक्षा
भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 से 23 मार्च, 2020 तक किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

आयु सीमा
एयरमेन के लिए: 17 जनवरी 2000 और 30 दिसंबर 2003 के बीच जन्में हुए उम्मीदवार, (दोनों दिन सम्मिलित) आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

वेतनमान
प्रशिक्षण के दौरान, उम्मीदवारों को प्रति माह 14,600 रुपये का वजीफा दिया जाएगा।
समूह 'X' ट्रेड्स (शिक्षा अनुदेशक व्यापार को छोड़कर): 33,100 रुपये प्रति माह और महंगाई भत्ता (जैसा कि लागू होता है) का भुगतान किया जाएगा।
ग्रुप 'Y' {सिवाय ऑटो टेक, आईएएफ (पी), आईएएफ (एस) और संगीतकार} ट्रेड्स: 26,900 रुपये प्रति माह और महंगाई भत्ता (जैसा कि लागू होता है) का भुगतान किया जाएगा।