11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंगनवाड़ी आशा वर्कर के पदाें पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन

ASHA Worker recruitment 2018, रायगंज सब डिविजन,उत्तर दिनाजपुर ने आशा वर्कर्स के रिक्त पदाें पर 67 रिक्त पदाें पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jun 23, 2018

ASHA Worker recruitment

आंगनवाड़ी आशा वर्कर के पदाें पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन

ASHA Worker recruitment 2018, रायगंज सब डिविजन,उत्तर दिनाजपुर ने आशा वर्कर्स के रिक्त पदाें पर 67 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य महिला उम्मीदवार 12 जुलार्इ 2018 तक निर्धारित प्रारूप में डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

रायगंज सब डिविजन,उत्तर दिनाजपुर में रिक्त पदाें का विवरणः
पदनाम व कुल पदः आशा वर्कर ( Accredited Social Health Activist ) - 67 पद

ब्लॉक अनुसार पदों का विवरणः
रायगंजः 42 पद
हेमताबाद: 06 पद
इटाहर: 10 पद
कालियागंजः 06 पद

वेतनमान: रूपए. 7100 - 37600/-

Accredited Social Health Activist ( ASHA) worker के पदाें पर आवेदन करने के लिए याेग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
- विवाहित, तलाकशुदा, विधवा महिला आवेदन कर सकती है।
- महिला उसी गांव की निवासी होनी चाहिए जहां उसका चयन हो।

आयु सीमाः
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार - 22 साल
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार - 30 - 40 साल

चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवाराें का चयन 10वीं कक्षा में अर्जित अंक व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

- चयन प्रकि्रया में 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकाें का वेटेज 90% रहेगा।

- इंटरव्यू 10% अंकाें का हाेगा।

- आरक्षित श्रेणी बहुल्य इलाके में उसी श्रेणी के उम्मीदवार काे नियमानुसार चयनित किया जाएगा।

Accredited Social Health Activist ( ASHA) worker के पदाें पर आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन इस पते पर भेजेंः
Member Secretary, ASHA Selection Committee, Raiganj Sadar Sub-Division, Office of the Block Development Officer.

आवेदन 12 जुलार्इ 2018 शाम 4.00 बजे तक कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए।

आवेदन पत्र के साथ दस्तावेजः
- निवास प्रमाण पत्र ( वोटर आर्इडी कार्ड/राशन कार्ड)
- 10वीं की अंकतालिका की फोटोकाॅपी।
- एससी/एसटी प्रमाण पत्र की फोटोकाॅपी।
- अनुभवी कार्यकर्ताअाें करे अनुभव प्रमाण पत्र देना होगा।
- 5 रूपए का डाक टिकट लगा स्वंय के पते का लिफाफा।

ASHA Worker recruitment notification 2018:

रायगंज सब डिविजन,उत्तर दिनाजपुर में आशा वर्कर्स के रिक्त पदाें पर 67 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।