scriptबिहार सरकार में 4 हजार से ज्यादा पद खाली, स्नातकों से मंगवाए आवेदन | Bihar govt invites applications for over 4 thousand posts | Patrika News

बिहार सरकार में 4 हजार से ज्यादा पद खाली, स्नातकों से मंगवाए आवेदन

Published: Aug 16, 2018 12:23:51 pm

बिहार के पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े 4 हजार 192 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Bihar govt Recruitment 2018

Vacancy

बिहार के पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े 4 हजार 192 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन तकनीकी सहायक और लेखाकार सह आईटी सलाहकार पदों के लिए मंगवाए गए हैं। भर्ती प्रक्रिया ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना’ और ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना’ के तहत आयोजित की जाएगी।

रिक्ति (वेकेंसी) विवरण
-कुल पद : 4192

पदवार रिक्ति विवरण
– तकनीकी सहायक : 2096
-लेखाकार सह आईटी सलाहकार : 2096

इनोवेटिव माइंडसेट अपनाएं, सफलता चूमेगी आपके कदम

अनुबंध के आधार पर वेतन
तकनीकी सहायक : उम्मीदवारों का अनुबंध के आधार पर रखा जाएगा और उन्हें वेतन के रूप में प्रति माह 27 हजार रुपए मिलेंगे।

एक फ्रीलांसर के तौर पर काम करने के अपने फायदे होते हैं

लेखाकार सह आईटी सलाहकार : अनुबंध के आधार पर चयनीत उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रति माह 20 हजार रुपए मिलेंगे।

शैक्षणिक योग्यता

लेखाकार सह आईटी सलाहकार : उम्मीदवारों के पास विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज से बी.कॉम/एम.कॉम में डिग्री हासिल की हो।

नए लोगों को नौकरी पर रखने जा रहे हैं, तो इस चेकलिस्ट को जरूर फॉलो करें

तकनीकी सहायक : उम्मीदवारों ने पॉलीटेक्निक संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया हो।

उम्र सीमा
सामान्य वर्ग (पुरूष) : उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सामान्य वर्ग (महिला) : उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) : उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

एससी/एसटी : उम्मीदवारों की आयु 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www. biharprd.bih.nic.in के जरिए आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया का विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर १६ अगस्त को उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि २५ जुलाई को प्रकाशित परिपत्र को ध्यान से पढ़ लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो