
CCI recruitment 2021
CCI recruitment 2021:सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से एक सुनहरा अवसर मिल रहा है। CCI Ltd ने 46 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत 29 पद इंजीनियर और 17 पोस्ट ऑफिसर के रिक्त पदो पर भर्ती की जानी हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.cciltd.in/" पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।CCI की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2021 निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण तीथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2021
CCI की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2021 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार ध्यान दें कि अंतिम तिथि बीत जाने के बाद आपका कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि चयनित युवाओं का प्रारंभिक कार्यकाल एक वर्ष का होगा जिसे प्रदर्शन के आधार पर 3 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। उपर्युक्त रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास योग्यता के साथ- साथ न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वहीं अभ्यर्थियों की आयु 30 साल होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन वे ही उम्मीदवार कर सकतेहै जिनके पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री हो। इसके अलावा ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री / के साथ-साथ सीए / एमबीए / पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है।
CCI recruitment 2021: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
इंजीनियर और ऑफिसर की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cciltd.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकते है।
Published on:
03 Jun 2021 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
