scriptCISF Recruitment 2021: सीआईएसएफ में 690 पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई | CISF ASI Recruitment 2021 Notification | Patrika News

CISF Recruitment 2021: सीआईएसएफ में 690 पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

Published: Jan 05, 2021 01:09:44 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

CISF ASI Recruitment 2021:
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 690 पदों पर निकाली गई है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2021 है।

 

cisf_jobs.png
CISF ASI Recruitment 2021: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 690 पदों पर निकाली गई है। ये भर्तियां लिमिटेड डिपार्टमेंटल कांपटीटिव एग्जाम (LDCE) के माध्यम से होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें। यह भी ध्यान रहे कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2021 है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत 690 पदों को भरा जाना है, हालांकि भर्तियों की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है। वे कैंडिडेट्स जो हेंड कांस्टेबल/जीडी कांस्टेबल/ ट्रेडसमैन के तौर पर पांच साल काम कर चुके हैं, वे इस टेस्ट के लिए एलिजिबिल हैं।

Click Here For Official Notification

महत्वपूर्ण तिथियां –
एप्लीकेशन सबमिट करने की अंतिम तिथि – 05 फरवरी 2021
एप्लीकेशन रिसीव करने की अंतिम तिथि – 12 फरवरी 2021
सीआईएसएफ एसएसजी नोएडा में सर्विस रिकॉर्ड्स चेक करने का कार्य पूरा होने की तिथि– 12 मार्च 2021
न्यूनतम योग्यताएं –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो। जहां तक बात आयु सीमा की है तो सीआईएसएफ एएसआई पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है। हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें

टेक्निकल स्टाफ के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें

कृषि विभाग में निकली 564 पदों पर भर्तियां, यहां से करें ऑनलाइन अप्लाई

चयन प्रक्रिया –
इन पदों पर चयन सर्विस रिकॉर्ड्स, लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और डिटेल्ड मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा। अंतिम चयन के लिए मेरिट लिस्ट बनेगी जोकि पहले- पहल प्रोविजनल होगी।

यह भी पढ़ें

सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने 580 पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल्स

ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन साथ ही में जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर सीआईएसफ के अपने जोनल डीआईजी को 05 फरवरी 2021 के पहले भेजने होंगे। बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – cisf.gov.in. यहां आपको इन पदों के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो