scriptCMOH नंदीग्राम में लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स और अन्य 17 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | CMOH nandigram Staff Nurse, Lab technician recruitment for 17 posts | Patrika News

CMOH नंदीग्राम में लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स और अन्य 17 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: May 26, 2018 04:19:48 pm

Staff Nurse, Lab technician recruitment 2018, ऑफिस ऑफ चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ ( CMOH ) और मेम्बर सेक्रेटरी ने लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स

cmoh

CMOH नंदीग्राम में लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स और अन्य 17 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Staff Nurse, Lab technician recruitment 2018, ऑफिस ऑफ चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ ( CMOH ) और मेम्बर सेक्रेटरी ने लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 8 जून 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना यहां क्लिक करें।
ऑफिस ऑफ चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ ( CMOH ) में रिक्त पदाें का विवरणः

• काउंसलर, आईसीटीसी – 1 पद

• लैब टेक, आईसीटीसी – 1 पद

• स्टाफ नर्स यूपीएचसी – 4 पद
• फुल टाइम, एमओ – 1 पद

• डिस्ट्रिक्ट कन्सलटेंट (क्वालिटी अस्यूरेंस) – 1 पद

• डिस्ट्रिक्ट कन्सलटेंट (पब्लिक हेल्थ) – 1 पद

• डिस्ट्रिक्ट कन्सलटेंट (क्वालिटी मोनिटरिंग) – 1 पद
• फाइनेंस कम लोगिस्टिक ऑफिसर- 1 पद

• लैब टेक्नीशियन, एनपीसीडीसीएस – 1 पद

• डेंटल असिस्टेंट – 1 पद

• जीडीएमओ – 1 पद

• स्पेशलिस्ट, एमओ – 1 पद
• लैब टेक्नीशियन, ब्लड बैंक – 1 पद

• स्टाफ नर्स, एनआरसी – 1 पद

ऑफिस ऑफ चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ ( CMOH ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
• स्टाफ नर्स यूपीएचसी – भारतीय नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम।उम्मीदवार स्थानीय भाषा में प्रवीण होनी चाहिए।

• एमओ- मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस एक वर्ष अनिवार्य इंटर्नशिप के साथ। केवल एमसीआई के साथ पंजीकृत।
• लैब टेक्नीशियन, एनपीसीडीसीएस – 10 +2 और डीएमएलटी, बड़े अस्पताल में कम से कम 2 साल का कामकाजी अनुभव।

• डेंटल असिस्टेंट – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक।

• जीडीएमओ – एमसीआई के तहत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस।
ऑफिस ऑफ चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ ( CMOH ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 8 जून 2018 तक या उससे पहले कार्यालय सीएमओएच और सचिव, जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, जिला नंदीग्राम, पिन – 721631 के पते पर आवेदन जमा कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 8 जून 2018

Staff Nurse, Lab technician recruitment 2018:

ऑफिस ऑफ चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ ( CMOH ) और मेम्बर सेक्रेटरी में लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स और अन्य पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो