scriptकांस्टेबल भर्ती परीक्षा हो सकती है इस माह में, जानें पूरी खबर | Constable recruitment exam can be done in this month, know full news | Patrika News

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हो सकती है इस माह में, जानें पूरी खबर

locationजयपुरPublished: Mar 20, 2020 11:52:06 am

Submitted by:

Jitendra Rangey

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। पुलिस मुख्यालय की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Examination) को लेकर तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। पुलिस मुख्यालय की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है। बहुप्रतीक्षित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मई माह में आयोजित करवा सकता है। परीक्षा तिथि एवं लिखित परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों के लिए आवेदन पत्र परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले उनका एसएसओ आईडी पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। भर्ती परीक्षा को लेकर मुख्यालय भर्ती सेल ने प्रदेश के 9 जिलों में परीक्षा सेंटरों से जानकारी लिए कहा है जहां भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जा सकती है। साथ ही जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनके बारे में संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से जानकारी ली जा रही है। कांस्टेबल के 5338 पदों के लिए हो रही इस भर्ती में 16 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं जो अब तक की हुई सभी भर्ती परीक्षाओं में सबसे ज्यादा है। ऐसे में पुलिस मुख्यालय भर्ती परीक्षा को दो चरणों में करवाएगा। साथ ही कई अभ्यर्थियों ऐसे भी हैं जिन्होंने एक से ज्यादा आवेदन किए हैं।
कई तरह की आ रही थी डेट
दो या दो से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यार्थी केवल एक ही जगह पर परीक्षा दे सकेंगे परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करवाई जाएगी भर्ती परीक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय एजेंसी को हायर कर रही है जो एडीजे भर्ती सेल की निगरानी में भर्ती संबंधित काम करेंगे। भर्ती परीक्षा की तिथि को लेकर सोशल मीडिया पर भर्ती को लेकर फर्जी तारीख जारी की जा रही है जिससे अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने मई माह में भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने की बात कही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो