
मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! इस विभाग में कराएं अपनी प्रतिनियुक्ति
राजस्थान राजस्थान अनूसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम Ltd. (RSVVN) के मुख्यालय एवं जिला कायार्लय के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस प्रतिनियुक्ति में राज्य सेवा में कार्यरत एवं राजकीय विभाग में कार्यरत यानी मंत्रालयिक संवर्ग वाले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत परियोजना प्रबंधक के 27 पद एवं लिपिक ग्रेड सेकंड के 28 पदों को भरा जा रहा है। इच्छुक कर्मचारी अथवा अधिकारी 15 जून 2018 तक अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रतिनियुक्ति से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस प्रकार है।
पद का नाम— परियोजना प्रबंधक
पदों की संख्या— 27
पे—लेवल— 14, 15, 16
अनुभव व विवरण—
रिक्त पदों वाले जिले— सवाई माधोपुर, सिरोह, करौली, राजसमंद, भरतपुर, बीकानेर , श्रीगंगानगर, बारां, चित्तोड़गढ़, हनुमानगढ़, टोंक, कोटा , पाली, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चूरू, डूंगरपुर, जैसलमेर , नागौर, जालौर, जोधपुर और बूंदी।
पद का नाम— लिपिक ग्रेड सेकंड
पदों की संख्या— 28
पे—लेवल— 5
रिक्त पदों वाले जिले— मुख्यालय व जिला कार्यालय यथा बीकानेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, बारां, चित्तौड़गढ़, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, दौसा, हनुमानगढ़, जयपुर , जालैर, जैसलमेर, झालावाड़, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद और श्रीगंगानगर।
अनुभव व विवरण— राज्य सेवा में 10 से 15 वर्ष कार्य करने का अनुभव एवं कंप्यूटर टंकण का ज्ञान तथा लिपिक ग्रेड सेकंड कनिष्ठ लिपिक में कार्यरत होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
इस प्रतिनियुक्ति भर्ती के लिए इच्छुक व पात्र अधिकारी अथवा कर्मचारी आवेदन पत्र पूर्ण व्यक्तिगत विवरण सहित दिनांक 15 जून 2018 शाम 5 बजे तक प्रबंध निदेशक, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड नेहरू सहकार भव जयपुर को आवश्यक रूप से अग्रेसित कर भिजवाए जा सकते हैं।
यहां से डाउनलोड करें आवेदन पत्र
इस प्रतिनियुक्ति के लिए आप आवेदन पत्र नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके प्राप्त कर सकते हैं—
sje.rajasthan.gov.in
Published on:
28 May 2018 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
