जॉब्स

रेल मंत्रालय ने कार्यकारी/जूनियर कार्यकारी पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास से लेकर स्नातक कर सकते हैं आवेदन

DFCCIL recruitment 2023 : रेल मंत्रालय (Railway Ministry) में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मंत्रालय के अधीन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited ) (डीएफसीसीआइएल) (DFCCIL) ने कार्यकारी/जूनियर कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 535 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

less than 1 minute read
May 23, 2023
DFCCIL recruitment 2023

DFCCIL recruitment 2023 : रेल मंत्रालय (Railway Ministry) में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मंत्रालय के अधीन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited ) (डीएफसीसीआइएल) (DFCCIL) ने कार्यकारी/जूनियर कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 535 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

शैक्षणिक योग्यता
न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण से लेकर संबंधित स्ट्रीम में स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

आयु सीमा
1 जुलाई, 2023 तक इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18, जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), दिव्यांग और पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। डीएफसीसीआइएल के नियमित कर्मचारियों को 8 साल की छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों की अधिकतम ऊपरी आयु सभी संभव आयु छूट सहित 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

19 जून तक कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/83083/Index.html पर लॉगिन कर 19 जून (रात 11.45 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार 26 (शाम 4 बजे) से 30 जून (रात 11.45 बजे) तक किए जा सकेंगे। प्रथम स्टेज की ऑनलाइन परीक्षा अगस्त, 2023, जबकि द्वितीय स्टेज की ऑनलाइन परीक्षा दिसंबर, 2023 में आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूट टेस्ट (सीबीएटी) मार्च 2024 में आयोजित किया जाएगा।

Published on:
23 May 2023 07:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर