scriptआईआईटी दिल्ली ने निकाली इन पदों पर सीधी भर्ती, 60 हजार तक मिलेगी सैलरी | Direct recruitment to these post in IIT Delhi | Patrika News

आईआईटी दिल्ली ने निकाली इन पदों पर सीधी भर्ती, 60 हजार तक मिलेगी सैलरी

locationजयपुरPublished: Jul 15, 2018 03:03:04 pm

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 18 जुलाई 2018 को होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
 

direct-recruitment-to-these-post-in-iit-delhi

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 18 जुलाई 2018 को होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली ने दस रिक्त पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और प्रोजेक्ट एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए आईआईटी दिल्ली ने आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए सीधी भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 18 जुलाई 2018 को होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

कुल पदों – 10

पद का नाम और संख्या –

सीनियर प्रोजेक्ट साइंटिस्ट – 02

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट – 04

प्रोजेक्ट एसोसिएट – 04

**********************************

सीनियर प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-

इन पदों के लिए योग्यता- अप्लाइड साइंस/इंजीनियरिंग इन फिजिक्स/केमिकल/पॉलिमर/टेक्सटाइल/बायोलॉजी के साथ ही पीएचडी की डिग्री होना जरूरी है।

वेतनमान – 40000 से 64000/- रुपये

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट –

इन पदों के लिए योग्यता – अप्लाइड साइंस/इंजीनियरिंग इन फिजिक्स/केमिकल/पॉलिमर/टेक्सटाइल/बायोलॉजी याे संबंधित विषय में एमटेक की डिग्री होनी चाहिए। दो साल का अनुभव भी होना जरूरी है। अथवा अन्य संबंधित क्षेत्र में बीटेक/एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। संबंधित क्षेत्र में चार वर्ष काम करने का अनुभव भी होना चाहिए।

वेतनमान – 32000 से 51200/- रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

प्रोजेक्ट एसोसिएट –

इन पदों के लिए योग्यता – इन पदों पर आवेदन करने के लिए अप्लाइड साइंस/इंजीनियरिंग इन फिजिक्स/केमिकल/पॉलिमर/टेक्सटाइल/बायोलॉजी अथवा अन्य किसी संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में पास एमटेक की डिग्री होनी चाहिए। अथवा अप्लाइड साइंस/इंजीनियरिंग इन फिजिक्स/केमिकल/पॉलिमर/टेक्सटाइल/बायोलॉजी या किसी संबंधित विषय में बीटेक/एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष काम करने का अनुभव भी होना चाहिए।

वेतनमान – 27500 से 44000/- रुपये प्रतिमाह।

चयन प्रक्रिया –

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें सफल होने के बाद ही चयन हो सकेगा।

एेसे करें आवेदन –

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आईआरडी वेबसाइट http://ird.iitd.ac.in/rec पर लॉगइन करके आवेदन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

वॉक-इन-टेस्ट/इंटरव्यू होने का पता –

कमेटी रूम, डिपार्टमेंट ऑफ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली, हौज खास, नई दिल्ली-110016

महत्वपूर्ण तिथि –

टेस्ट/इंटरव्यू की तारीख 18 जुलाई 2018 (सुबह 10 बजे)

वेबसाइट – http://ird.iitd.ac.in/rec

ई-मेल – ashwini@smita-iitd.com

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो