जॉब्स

15 अगस्त से पहले DRDO में साइंटिस्ट पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

DRDO Scientist B Recruitment 2023: DRDO ने कुल 204 रिक्तियों निकाली हैं। जिसमें से 181 वैकेंसी DRDO में साइंटिस्ट 'बी' पदों के लिए हैं, 11 वैकेंसी डीएसटी में साइंटिस्ट 'बी' पदों के लिए हैं। इसके अलावा 6 पद एडीए में वैज्ञानिक/इंजीनियर 'बी' के लिए खाली हैं और 6 रिक्तियां सीएमई में वैज्ञानिक 'बी' पद के लिए रिक्त हैं।

less than 1 minute read
DRDO Scientist B Recruitment 2023

स्वतंत्रता दिवस से पहले रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने साइंटिस्ट बी पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इतनी है आयु सीमा

इस पद के लिए आयु सीमा की बात करें तो, जनरल कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों के आयु 35 साल या उससे कम होनी चाहिए। जबकि ओबीसी श्रैणी में आने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 38 साल या उससे कम और एससी/एसटी वर्ग के लिए उम्मीदवारों के लिए आयु 40 साल या उससे कम होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in या drdo.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर, “Advt” के अंतर्गत अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अप्लीकेशन फार्म को भरें, फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसेक बाद अप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

Published on:
14 Aug 2023 01:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर