एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बनाने के लिए मार्केट में बहुत से कोर्स चल रहे है जिनमें किसी कोर्स को चुनकर आप अपना भविष्य संवार सकते है।
अगर आपने 12वीं पास कर ली है और अपने करियर को लेकर चितिंत है तो यह खबर आपके काम की है। हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ हुनर होता है और इसके दम पर वह बहुत आगे तक जा सकता है। आपको भी यदि एक्टिंग करने का शौक है तो इस फील्ड में शानदार करियर बना सकते हैं। एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बनाने के लिए मार्केट में बहुत से कोर्स चल रहे है जिनमें किसी कोर्स को चुनकर आप अपना भविष्य संवार सकते है।
12वीं पास करने के बाद आप किसी अच्छे एक्टिंग स्कूल में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग के 2 वर्षीय कोर्स, डिप्लोमा इन एक्टिंग 3 वर्षीय कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिनेमा के 3 वर्षीय कोर्स और एक्टिंग फास्ट ट्रैक के 6 महीने के कोर्स में से किसी को भी चुन सकते हैं।
इन कोर्सो को करने के लिए देश में काफी एक्टिंग इंस्टीट्यूट चल रहे है जिनमें से कुछ इस प्रकार है- फिल्म इंस्टीट्यूट पुणे, सत्यजीत रे फिल्म इंस्टीट्यूट कोलकाता, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली, एशियन अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन नोएडा, दिल्ली फिल्म इंस्टीट्यूट नई दिल्ली, अनुपम खेर एक्टर प्रिपेयर्स इंस्टीट्यूट, व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आदि। इनमें से किसी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर आप अपने एक्टिंग के हुनर को सुधार सकते हैं।
अगर आप किसी अभिनेता फैमिली से संबंध नहीं रखते है तो आपको एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने में थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकतता है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि अभिनेता का बच्चा ही इस इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमा सकता है स्टार बैकग्राउंड न होने के बावजूद भी कुछ लोगों ने अपने टैलेंट के दम बॉलीवुड जगत में अच्छा नाम रोशन किया है। इन अभिनेताओं में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राजकुमार राव का नाम प्रमुख है। ये ऐसे एक्टर जिन्होंने बिना किसी सपोर्ट के इंडस्ट्री में अपना नाम रोशन किया है।
हालांकि एक्टिंग फील्ड में आपको कुछ पॉजिटिव और निगेटिव बातें पर भी ध्यान रखनी पड़ती है। इस फील्ड में जहां एक तरफ शोहरत और दौलत की कोई कमी नहीं है वहीं दूसरी तरफ प्रतिस्पर्धा और असफलता के कारण एक्टर को डिप्रेशन का शिकार भी होना पड़ता है।