10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेल इंडिया में निकली सीधी भर्ती, 74 हजार रूपए महीना सैलरी, जल्द करें आवेदन

गेल इंडिया लिमिटेड में जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी के पद की भर्ती निकाली गई है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 29, 2018

Gail India Ltd

गेल इंडिया में निकली सीधी भर्ती, 74 हजार रूपए महीना सैलरी, जल्द करें आवेदन

सार्वजनिक क्षेत्र महारत्न कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी के पद की भर्ती निकाली है। यह भर्ती खेड़ा, जिला उज्जैन मध्यप्रदेश में व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा आधार पर निकाली गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 15 दिवस के भीतर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में चयन साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। गेल इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं—

पद का नाम—
जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी

पदों की संख्या—
1

कार्यानुभव— न्यूनतम एमबीबीएस के साथ पूर्ण इंटर्नशिप तथा भारतीय चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकरण। योग्यता के साथ अनुभव वांछनीय।


समेकित वेतनमान— 74000 रूपए प्रतिमाह


प्रयुक्त संक्षिप्त शब्द: ओएच अस्थिदोष—दिव्यांग, ओएल: एक पैर, ओए: एक हाथ


विशेष—
चिन्हित पद हेतु संबंधित श्रेणी के दिव्यांग व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं भले ही उनके लिए कोई रिक्ति विशेष रूप से आरक्षित नहीं है। ऐसे अभ्यर्थियों को सामान्य मेरिट मानदंड के आधारित पदों पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए विचार किया जाएगा।

यह नियुक्ति पूर्णत: अस्थाई है। इस पद के लिए भारत सरकार, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन संख्या 36036/3/20/2018—ईएसटीटी, आरईएस दिनांक 15.05.2018 द्वारा जारी अनुदेश लागू होंगे। इस भर्ती से संबंधित विस्तृत विज्ञापन, आवेदन पत्र, पात्रता अपेक्षाओं तथा सामान्य नियमों एवं शर्तों के लिए गेल की आॅफिशियल वेबसाइट http://www.gailonline.com/hindi/index.html के कॅरियर खंड को देखें।

इस भर्ती के लिए पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन एवं बायोडाटा 2 रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाकर संस्थापत्रों एवं दस्तावेजों की स्वअनुप्रमाणित सत्य प्रतियां जो योग्यता एवं अनुभव से संबंधित हों, को मुहरबंद लिफाफे में पंजीकृत डाक/स्पीडपोस्ट/कूरियर द्वारा भेजें। लिफाफे पर 'जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी की सेवाएं लेने हेतु आवेदन' लिखा होना चाहिए।

आवेदन करने का पता—
वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), गेल (इंडिया) लिमिटेड, ग्राम: चिकली, तहसील— तराना, जिला— उज्जैन मध्यप्रदेश, पिनकोड— 456001 पर भेजें।

चयन प्रक्रिया—
इस भर्ती के लिए पात्र पए गए अभ्यर्थियों साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा जिसमें सफल अभ्यर्थी को नियुक्ति दी जाएगी।