10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं पास के लिए रेलवे में निकली जॉब्स, बिना एग्जाम, इंटरव्यू के होगा सलेक्शन

Railway Jobs: रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2792 पदों पर वैकेंसी निकाली है। Railway Recruitment Cell द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए 13 मार्च, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
10वीं पास के लिए रेलवे में निकली जॉब्स, बिना एग्जाम, इंटरव्यू के होगा सलेक्शन

govt jobs 10th pass can apply railway recruitment notification

Railway Jobs: रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2792 पदों पर वैकेंसी निकाली है। Railway Recruitment Cell द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए 13 मार्च, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ति के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष रखी गई है वहीं, अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है।

अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। इन पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये दोना होगा। वहीं, महिलाओं और SC/ST के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री रखा गया है, उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा।


हावड़ा डिवीजन में निकली भर्तियां


पद वैकेंसी
फिटर - 281
वेल्डर - 61
मच (एमवी) - 09
मेकेनिकल (डीजल) - 17
ब्लैकस्मिथ - 09
मशीनिस्ट - 09
कारपेंटर - 09
पेंटर - 09
लाइनमैन (जनरल) - 09
वायरमैन - 09
एसी मेकेनिक - 08
इलेक्ट्रीशियन - 220
मैकेनिक मशीन टूल - 09
आसनसोल डिवीजन में भर्ती

पद वैकेंसी
फिटर - 151
टर्नर - 14
वेल्डर (जी एंड ई) - 96
इलेक्ट्रीशियन - 110
डीजल - 41

सियालदाह डिवीजन में भर्ती

पद वैकेंसी
फिटर - 185
वेल्डर - 60
इलेक्ट्रीशियन - 91
लाइनमैन - 40
वायरमैन - 40
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 75
रेफ्रीजेरेटर और एसी मैकेनिक - 35

मालदा डिवीजन में भर्ती

पद वैकेंसी
इलेक्ट्रीशियन - 41
एसी मेकेनिक - 6
फिटर - 47
वेल्डर - 3
पेंटर - 2
कारपेंटर - 2

कांचरापा वर्कशॉप में भर्ती

पद वैकेंसी
फिटर - 66
वेल्डर - 39
इलेक्ट्रीशियन - 73
मशीनिस्ट - 6
वायरमैन - 3
कारपेंटर - 9
पेंटर - 10

पद वैकेंसी
फिटर - 80
मशीनिस्ट - 11
टर्नर - 5
वेल्डर (जी एंड ई) - 68
इलेक्ट्रीशियन - 15
वायरमैन - 15
रेफ्रिजेरेशन और एयर कंडीशनिंग - 5
पेंटर जनरल - 5

जमालपुर वर्कशॉप में भर्ती

पद वैकेंसी
फिटर - 260
वेल्डर (जी एंड ई) - 220
मशीनिस्ट - 48
टर्नर - 48
इलेक्ट्रीशियन - 43
डीजल मैकेनिक - 65