
central university of south bihar, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs,Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (Central University of South Bihar) ने नॉन टीचिंग के 38 विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें इंटरनल ऑडिट ऑफिसर, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, प्राइवेट सेक्रेटरी समेत अन्य पद शामिल हैं। इन पदों पर डेपुटेशन या सीधी भर्तियां की जाएंगी। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है।
आवश्यक जरूरी योग्यता
सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं और उम्र सीमा निर्धारित की गई है। न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 वर्ष है। परीक्षार्थी को आवेदन की हार्ड कॉपी डाक के माध्यम से भेजना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 06 अप्रैल है। आवेदन में देरी के लिए प्रार्थी जिम्मेदार होगा।
परीक्षा पैटर्न व अन्य जानकारी
परीक्षार्थी का चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदक अपने आवेदन पत्र को ध्यान से भरें जैसे कि नाम, पिता-माता का नाम, जन्म तिथि और श्रेणी, योग्यता, प्राप्त अंक, उत्तीर्ण वर्ष, फोटो और हस्ताक्षर, शुल्क आदि। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन पत्र के एक बार जमा होने के बाद उसमें किसी भी तरह का बदलाव या संशोधन संभव नहीं होगा।
परीक्षा शुल्क : सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित किया गया है, एससी/ एसटी/ महिलाओं और दिव्यांगों को किसी भी तरह का परीक्षा शुल्क जमा नहीं कराना होगा।
कैसे करें आवेदन
आवेदक के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट http://www.cusb.ac.in/ पर जाकर आवेदन डाउनलोड करें और उसे पूर्ण रूप से भरकर इस पते पर भेज सकते हैं।
- इनचार्ज, रिकू्रटमेंट सेल,
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार,
एसएच-7, गया पंचनपुर रोड,
करहरा गांव, पोस्ट-फतेहपुर (नेपा),
पीएस-टेकरी, गया - 824236 (बिहार)
Published on:
30 Mar 2019 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
