
HAL Operators recruitment 2018, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने ऑपरेटर के रिक्त 131 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 14 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में रिक्त पदों का विवरण:
ऑपरेटर: 131 पद
मशीनिस्ट: 22 पद
टर्नर: 21 पद
ग्राइंडर : 05 पद
फिटर: 59 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक: 15 पद
इलेक्ट्रीशियन: 05 पद
इंस्ट्रुमेंटेशन मैकेनिक: 04 पद
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में रिक्त पदों के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार को 10 वीं के बाद रेगुलर/ फुलटाइम आईटीआई + एनएसी / आईटीआई + एनसीटीवीटी निम्नलिखित ट्रेडस में होना चाहिए- मशीनिस्ट / टर्नर / ग्राइंडर / फ़िटर / इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक / इलेक्ट्रीशियन / इंस्ट्रुमेंटेशन मैकेनिक , इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में रिक्त पदों के लिए आयु सीमा:
यूआर -28 साल
एससी / एसटी -33 साल
ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) -31 साल
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में रिक्त पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचएएल की आधिकारिक साइट www.halindia.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी 2018 तक कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 फरवरी 2018
HAL Operators recruitment 2018 notification 2018:
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने ऑपरेटर के रिक्त 131 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
परिचयः
हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड , भारत का एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है, जो हवाई संयन्त्र निर्माण करता है। इसका मुख्यालय बंगलुरु में है। दिसम्बर, 1940 में भूतपूर्व मैसूर राजसी राज्य एवं असाधारण दूरद्रष्टा उद्यमी श्री सेठ वालचन्द हीराचन्द के सहयोग से बेंगलूर में शुरु हुआ। एच ए एल की आपूर्तियाँ / सेवाएँ प्रमुख रूप से भारतीय रक्षा सेनाओं, तटरक्षक तथा सीमा सुरक्षा बल के लिए हैं। भारतीय विमान - वाहकों तथा राज्य सरकारों को भी परिवहन विमानों तथा हेलिकाप्टरों की पूर्ति की गयी है। कंपनी ने गुणवत्ता एवं किफायती दरों के माध्यम से 30 से अधिक देशों में निर्यात क्षेत्र में पदार्पण किया है।
आज भारत भर में एच ए एल की 16 उत्पादन इकाइयाँ एवं 9 अनुसंधान व विकास केन्द्र हैं। इसके उत्पाद-क्रम में देशीय अनुसंधान व विकास के अधीन 12 प्रकार के विमान एवं लाइसेंस के अधीन 13 प्रकार के विमान हैं। एच ए एल द्वारा अब तक 3300 से भी अधिक विमानों, 3400 से अधिक विमान-इंजनों का उत्पादन तथा 7700 से अधिक विमानों एवं 26,000 से अधिक इंजनों का ओवरहाल किया गया है।
Published on:
25 Jan 2018 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
