
Latest Govt Jobs in Hindi
Cabinet Secretariat Recruitment 2020: कैबिनेट सचिवालय ने फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती भारत सरकार के संस्थानों में लैंग्वेज के आधार पर की जाएगी। पूर्वोत्तर क्षेत्र के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपेक्षित फॉर्मेट में 31 दिसंबर, 2020 से पहले अप्लाई कर सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर, 2020
रिक्तियों का विवरण
फील्ड असिस्टेंट- 12 पद
अंगामी- 01 पद
अर्कनीज़- 01 पद
बोडो- 01 पद
ब्रू/रियांग- 01 पद
बर्मीज़- 01 पद
चिन- 01 पद
ज़ोंखा- 01 पद
कोनयाक- 01 पद
लाई- 01 पद
मारा- 01 पद
सेमा- 01 पज
ज़ेलियांग्रॉन्ग- 01 पद
योग्यता की शर्तें
इस पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया
इस पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए आवेदन पत्र को पूर्ण भरें। सभी शैक्षणिक और जरुरी दस्तावेजों को साथ में नत्थी करें। भरे हुए आवेदन के साथ सभी दस्तावेजों को जोड़कर, दिए गए पत्ते :- To Secretary (Pers.F), Cabinet Secretariat, Govt. of India, Room No. 1001, B-1 Wing, 10th Floor, Pt. Deendayal Antyodaya Bhawan, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003 पर भेजें।
Published on:
23 Nov 2020 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
