
Assistant District Attorney Jobs
Assistant District Attorney Jobs : अधिवक्ता पदों के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) (एचपीएससी) (HPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सहायक जिला अधिवक्ता (Assistant District Attorney) पदों पर भर्ती के लिए शुद्धिपत्र जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 112 पदों को भरा जाएगा। उल्लेखनीय है कि आयोग ने 22 मार्च को इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च थी। जो अभ्यर्थी पूर्व में इन पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है, अगर वे पात्र पाए जाते हैं तो। ऐसे अभ्यर्थियों के पात्रता मापदंड आवेदन मिलने की अंतिम तिथि 28 मार्च, 2023 के आधार पर तय किए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ लॉ (प्रोफेशनल) की डिग्री हासिल कर रखी हो। साथ ही बार काउंसिल के साथ अधिवक्ता के रूप में नामांकन हो रखा हो और मैट्रिक या उच्च शिक्षा में हिंदी या संस्कृत के रूप में एक विषय हो।
आयु सीमा
28 मार्च, 2023 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम, जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी
जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
ऐसे करना होगा आवेदन
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hpsc.gov.in/ पर लॉगिन कर 5 जून (शाम 5 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते वक्त फोटो, हस्ताक्षर सहित मांगे गए जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। हालांकि, आवेदन शुल्क आवेदन शुल्क नेटबैंकिंग या डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के जरिए रात 11.55 बजे तक भरे जा सकेंगे।
Published on:
01 Jun 2023 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
