
IBPS क्लर्क भर्ती 2018 के लिए आवेदन आज से शुरू, यहां देखें एग्जाम डेट
ibps क्लर्क भर्ती 2018 के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। IBPS Clerk Recruitment 2018 के तहत यह भर्ती क्लर्क के 7275 पदों के लिए निकाली गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 18 सितम्बर 2018 से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2018 तक रखी गई है।
परीक्षा का आयोजन करने वाला संस्थान — इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ( IBPS )
क्लर्क के कुल पद - 7275
वेतनमान - 7200 रूपए से 19,300 रूपए
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ( IBPS ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता— मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। आवेदन की तिथि तक यह योग्यता हासिल करना अनिवार्य है।
आवेदन के लिए आयुसीमा—
- न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष।
चयन प्रक्रिया—
योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। मेरिट सूची को तैयार करने में सिर्फ मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को जोड़ा जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा का उद्देश्य मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करना होगा।
आवेदन शुल्क—
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए यह शुल्क 100 रुपये है।
- शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड से करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया—
- इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की वेबसाइट ( www.ibps.in) के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 18 सितम्बर 2018
- ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख : 10 अक्टूबर 2018
- प्रारंभिक परीक्षा : 08,09, 15 और 16 दिसम्बर 2018
- मुख्य परीक्षा : 20 जनवरी 2018
IBPS recruitment 2018 , इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ( IBPS ) में क्लर्क के 7275 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें-
Published on:
18 Sept 2018 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
