
COVID-19: IBPS ने क्लर्क, SO, भर्ती परीक्षा परिणाम फिर से postpones, यहां जानें नई डेट
IBPS PO/MT 2020: आईबीपीएस ने पीओ/एमटी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया को 28 अक्टूबर से पुनः शुरू किया था। आवेदन की प्रक्रिया आज, 11 नवंबर 2020 को समाप्त होने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आईबीपीएस पीओ 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे आईबीपीएस के अप्लीकेशन पोर्टल, ibpsonline.ibps.in पर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आईबीपीएस ने पीओ/एमटी परीक्षा के जरिए भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या को 1167 से बढ़ाकर 3517 कर दी है। वहीं, आईबीपीएस पीओ प्रिलिम्स एग्जाम 2020-21 का 5 और 6 जनवरी 2021 को आयोजन किया जाना है।
इन बैंकों में होगी भर्ती
• बैंक ऑफ इंडिया – 734 पद
• बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 250 पद
• केनरा बैंक – 2100 पद
• पंजाब एंड सिंध बैंक – 83 पद
• यूको बैंक – 350 पद
आईबीपीएस द्वारा पीओ/एमटी 2021 के लिए अप्लीकेशन विडों को फिर से ओपेन किये जाने से सम्बन्धित 27 अक्टूबर को जारी नोटिस के अनुसार आवेदन का एक और मौका ऐसे उम्मीदवारों को दिया गया आवेदन की नई आखिरी तारीख 11 नवंबर तक योग्यता प्राप्त करते हैं, यानि ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण करते हैं। बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में सत्र 2019-20 की परीक्षाएं बाधित हुईं थीं, जिन्हें बाद में यूजीसी गाइंडलाइंस के अनुसार 30 सितंबर तक आयोजित किया गया। जिन उम्मीदवारों ने इस वर्ष की अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाएं दी हैं, उन्हें भी मौका देने के लिए आईबीपीएस द्वारा पीओ/एमटी 2021 के लिए अप्लीकेशन की डेट को बढ़ाया गया।
Published on:
11 Nov 2020 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
