scriptICMR NIRRH recruitment – एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पद पर भर्ती, करें आवेदन | ICMR NIRRH Administrative Assistant recruitment 2018 | Patrika News

ICMR NIRRH recruitment – एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पद पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Apr 15, 2018 05:23:07 pm

ICMR NIRRH Administrative Assistant recruitment 2018 – नेशनल इंस्टीटयूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ ( ICMR NIRRH ), मुंबई ने एडमिनिस्ट्रेटिव असिस

icmr nirrh
ICMR NIRRH Administrative Assistant recruitment 2018 – नेशनल इंस्टीटयूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ ( ICMR NIRRH ), मुंबई ने एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 26 अप्रैल 2018 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
नेशनल इंस्टीटयूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ ( ICMR NIRRH ) में रिक्त पदाें का विवरणः

एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट- 1 पद

नेशनल इंस्टीटयूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ ( ICMR NIRRH ) में रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता:
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट- किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ एडमिनिस्ट्रेशन/फाइनेंस एवं अकाउंट में 1 वर्ष का अनुभव।
आयु सीमा:
30 वर्ष

नेशनल इंस्टीटयूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ ( ICMR NIRRH ) में रिक्त पदाें के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 26 अप्रैल 2018 को एनआईआरआरएच, जेहंगीर मेरवानी स्ट्रीट, परेल, मुंबई-400012 में होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू- 26 अप्रैल 2018, 9 बजे से 11 बजे के बीच।

ICMR NIRRH Administrative Assistant recruitment notification 2018 –

नेशनल इंस्टीटयूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ ( ICMR NIRRH ), मुंबई ने एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
नेशनल इंस्टीटयूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ ( ICMR NIRRH ) का परिचयः

प्रजनन स्वास्थ्य में अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय संस्थान राष्ट्रीय आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के अनुसार प्रजनन स्वास्थ्य के विभिन्न मुद्दों को सूचितकरने के लिए समर्पित है।नेशनल इंस्टीटयूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ द्वारा हाल ही में इस दिशा में कई नई पहल की है।
यहां आनुवांशिक और शारीरिक निर्धारक व्यक्तियों को वृषण, डिम्बग्रंथि और बांझपन से जुड़े एंडोमेट्रियल विकृतियों के लिए प्राथमिकता से पहचानने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। एचआईवी / एसटीआई / आरटीआई के खिलाफ नए स्वदेशी, प्रभावी और सुरक्षित माइक्रोबायक्साइड के विकास, एचआईवी-विरोधी चिकित्सा के प्रभावी लक्ष्यों की खोज पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
हाल ही में स्थापित नेशनल सेंटर फॉर प्रिक्लिनिनिकल प्रजनन और आनुवंशिक विष विज्ञान, सुरक्षित और शक्तिशाली दवाओं की खोज के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा। संस्थान मानव और गैर-मानवीय प्राइमेटों से भ्रूण स्टेम सेल लाइनों को प्राप्त करने और उनकी विशेषता के लिए प्रयास करता है। ये सेल लाइनों चिकित्सकीय अनुप्रयोगों के लिए एक महान संसाधन होगा संस्थान में माइक्रोएरे, प्रोटिओमिक्स, बायोइनफॉरमैटिक्स, न्यूक्लिक एसिड सिकेंजिंग, फ्लो साइटोमेट्री, इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी, और कन्फोकल माइक्रोस्कोपी से जुड़े अनुसंधान के लिए उत्कृष्ट अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो