
यहां पर निकली इंजीनियर, रजिस्ट्रार समेत कई पदों की भर्ती, जल्द करें आवेदन
अच्छी सेलरी वाली सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए यह सुनहरा अवसर है। इस समय जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सिक्योरिटी ऑफिसर सहित कई पदों की सरकारी जॉब निकली हैं जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर द्वारा निकाली गई है जिसका भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। IIT कानपुर इस वैकेंसी के जरिए उपरोक्त् पदों के लिए आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 76 पदों की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जून 2018 रखी गई है।
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iitk.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारो को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी अपने जरुरी डॉक्यूमेंट्स के साथ 26 जून तक संस्थान के डाक पते पर भेजनी है। इसके बाद परीक्षा के माध्यम से IIT कानपुर 76 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का सलेक्शन कर उनको नियुक्ति प्रदान करेगी।
पद का नाम और संख्या—
असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 04 पद
शैक्षणिक योग्यता— न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और संबंधित क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव।
स्टुडेंड काउंसलर- 03 पद
शैक्षणिक योग्यता— साइकोलॉजी में PHD और संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव।
असिस्टेंट एक्जिक्यूटिव इंजीनियर (Civil)- 01 पद
शैक्षणिक योग्यता— सिविल इंजीनियरिंग में 1st डिवीजन के साथ बैचलर डिग्री और 3 साल का अनुभव।
सिक्योरिटी ऑफिसर- 01 पद
शैक्षणिक योग्यता— न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर या बैचलर डिग्री और सेना, एयर फोर्स या नेवी से रिटायर्ड कमीशंड ऑफिसर होना चाहिए।
आयु सीमा—
आवेदकों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान—
उपरोक्त सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से 1,77,500 रूपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।
Published on:
24 May 2018 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
