भारतीय वायुसेना में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय वायुसेना ने ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं में फ्लाइंग ब्रांच, परमानेंट कमीशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है।
Indian Air Force Recruitment 2021 : भारतीय वायुसेना में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय वायुसेना ने ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं में फ्लाइंग ब्रांच, परमानेंट कमीशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर विजिट कर सकता है।
317 पदों पर होगी भर्ती:—
वायुसेना द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए 317 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वायुसेना द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ ले। इसके साथ ही बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
वैकेंसी डिटेल:—
कुल पदों की संख्या - 317 पद
एई के लिए - 129 पद
एसएससी के लिए - 77 पद
एडमिन के लिए - 51 पद
एलजीएस के लिए - 39 पद
एसीसीटीएस के लिए - 21 पद
उम्र सीमा:—
उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2023 को 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एएफकैट ग्राउंट ड्यूटी ब्रांच के लिए आयु सीमा 20 से 26 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क:—
उम्मीदवार को 250 रुपए का परीक्षा शुल्क भरना होगा।
एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए परीक्षा शुल्क नहीं है।
चयन प्रक्रिया:—
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा होगा। इसके अलावा अंतिम चयन के लिए ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।